रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने दी कोरोना वैक्सीन को लेकर खुशखबरी, हो रहे पुख्ता इंतजाम

कोरोना महामारी का कहर पूरी दुनिया पर जारी है। ऐसे में सभी देशों को इसकी वैक्सीन का इंतजार है। बता दें कि बीते दिनों ब्रिटेन ने Pfizer-BioNTech नामक कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। इसी कड़ी में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने भी अपने देश में स्पुतनिक-वी (Sputnik-V) वैक्‍सीन को मजूंरी देने का आदेश दिया। साथ ही रूसी लोगों को बड़े पैमाने पर कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का आदेश भी जारी किया।

यदि बात करें रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु (Sergey Shoygu) की तो उन्होंने कुछ दिनों पहले कहा था कि सेना द्वारा 400,000 सैनिकों को टीका लगाने के लिए सामूहिक कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था। इसके साथ ही रक्षा मंत्रालय ने घोषणा करते हुए बताया था कि रूस के कुल 2,500 सैनिकों को पहले ही कोरोना वायरस का टीका लगाया जा चुका है।

इसी बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर अहम जानकारी देते हुए कहा कि, “मैं आपको काम को व्यवस्थित करने के लिए कहूंगा ताकि अगले सप्ताह के अंत तक हमने इस बड़े पैमाने पर टीकाकरण शुरू कर दिया हो।” इसके साथ ही पुतिन ने बताया कि कोरोना वैक्सीन सबसे पहले शिक्षक और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को उपलह्ध कराई जाएगी।

यदि बात करें रूस के कोरोना आंकड़ों की तो वो अपने आप में दरा देने वाले हैं। बता दें कि रूस में पिछले हफ्ते कुल 25,487 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। इन आंकड़ों के बाद अब कोरोना संक्रमण की संख्या 2,187,990 से अधिक हो गई है। जानकारी के मुताबिक रूस कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से गुजर रहा है। वहीं रूस के स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराशको की माने तो उनके मुताबिक रूस में वैक्सीन के निर्माण का कार्य बड़े स्तर पर शुरु हो चुका है।

LIVE TV