रूस की इस वैक्सीन ने कीमत को लेकर किया बड़ा दावा, सभी देशों की बनी है नजर

दुनिया के सभी देशों में वैक्सीन की कीमतों को लेकर नए-नए दावे किए जा रहे हैं। ऐसे में कोविड-19 महामारी को हराने के लिए बनाई गई रूस (Russia) की स्पुतनिक-V (Sputnik-V) वैक्सीन ने भी एक नया दवा किया है। इस दावे के मुताबिक रूस के द्वारा बनाई गई स्पुतनिक-V वैक्सीन की कीमत फाइजर (Pfizer) और मॉडर्ना (Moderna) जैसी वैक्सीन से बेहद कम होगी। बता दें कि इस बात की जानकारी विश्व की सबसे पहली पंजीकृत वैक्सीन के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के माध्यम से बीते रविवार को दी गई।

यदि बात करें उस ट्वीट की तो उसमें लिखा था कि, ‘फाइजर (Pfizer) की घोषित कीमत प्रति डोज की दर से 19.50 डॉलर (1446.17 रुपये) और मॉडर्ना (Moderna) की कीमत 25 से 37 डॉलर (1854.07-2744.02 रुपये) रखी गई है यानी एक इंसान के हिसाब से वैक्सीन की कीमत 39 डॉलर (2892.34 रुपये) और 50 से 74 डॉलर (3708.13-5488.04 रुपये) बैठेगी। हर इंसान को स्पुतनिक-V (Sputnik-V), फाइजर और मॉडर्ना के दो डोज की जरूरत होगी. स्पुतनिक-V की कीमत इनसे कहीं अधिक कम होगी।’

इसी विषय पर एक रूसी समाचार एजेंसी ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि आने वाले हफ्ते में इस वैक्सीन की कीमत को सार्वजनिक कर दिया जाएगा। बता दें कि स्पुतनिक-V वैकेसीन को आधिकारिक तौर पर पंजीकृत कर लिया गया है जिसके साथ ही रूस कोविड-19 की वैक्सीन को नियामक स्वीकृति देने वाला पहला देश बन गया है।

LIVE TV