रिसर्च में हुआ खुलासा , 500 लिस्ट में इंडियन ऑयल से आगे हुई रिलायंस इंडस्ट्रीज…

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में सबसे ऊंची रैंकिंग वाली भारतीय कंपनी बन गई है। वहीं रिलायंस ने सार्वजनिक कंपनी इंडियन ऑयल को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है।

 

 

जहां तेल से लेकर टेलीकॉम तक के कारोबार में लगी मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 42 पायदान का छलांग लगाकर इस साल इस सूची में 106वें स्थान पर जगह बनाई और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन को काफी नीचे छोड़ दिया गया है।

30 घंटे बाद निकाला जा सका सांड, 60 फिट गहरे कुएं में गिरा था !

बतादें की इसके पहले इंडियन ऑयल फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में सबसे ऊंची रैंकिंग वाली भारतीय कंपनी थी। लेकिन यही नहीं, साल 2010 से, जब से यह सूची प्रकाशित हो रही है, इंडियन ऑयल अब तक इस सूची में शीर्ष भारतीय कंपनी बनी हुई थी।

देखा जाये तो फॉर्च्यून मैगजीन ने इस बारे में एक बयान में कहा हैं की इस साल 106वें पायदान पर पहुंच कर रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ग्लोबल 500 सूची में शीर्ष भारतीय कंपनी की जगह से इंडियन ऑयल (117वें पायदान पर) को हटा दिया है।

जहां फॉर्च्यून का कहना हैं की पिछले एक दशक में रिलायंस इंडस्ट्रीज की आय में चक्रवृद्धि सालाना बढ़त (CAGR) 7.2 फीसदी की दर से हुई है। लेकिन दूसरी तरफ, इस दौरान आईओसी का सीएजीआर सिर्फ 3.64 फीसदी ही रहा हैं। जहां फॉर्च्यून ग्लोबल 500 की नवीनतम सूची में आईओसी 20 स्थान नीचे खिसक गई हैं।

खबरों के मुताबिक रिलायंस की आय साल 2018 के 62.3 अरब डॉलर से 32.1 फीसदी बढ़कर 2019 में 82.3 अरब डॉलर पहुंच गई, लेकिन इस दौरान इंडियन ऑयल की आय सिर्फ 17.7 फीसदी बढ़कर 65.9 अरब डॉलर से 77.6 अरब डॉलर तक पहुंच गई हैं।

वहीं पिछले हफ्ते रिलायंस जारी नतीजों के अनुसार, जून तिमाही में रिलायंस का समेकित शुद्ध मुनाफा 6.8 फीसदी बढ़कर 10,104 करोड़ रुपये पहुंच गया. इस दौरान उसकी समेकित शुद्ध आय 22.1 फीसदी बढ़कर 1,72,956 करोड़ रुपये तक पहुंच गई हैं।

दरअसल फॉर्च्यून ग्लोबल 500 सूची में शामिल अन्य भारतीय कंपनियों में ऑयल ऐंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC), भारतीय स्टेट बैंक, टाटा मोटर्स, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL)और राजेश एक्सपोट्र्स शामिल हैं. ओएनजीसी और बीपीसीएल दोनों करीब 40 पायदान ऊपर चढ़कर 160वें और 275वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

वहीं दूसरी तरफ राजेश एक्सपोट्र्स 90 पायदान नीचे खिसककर 495वें स्थान पर पहुंच गया है। जहां सूची में एसबीआई 20 पायदान नीचे खिसककर 236वें और टाटा मोटर्स 33 स्थान खिसककर 265वें स्थान पर पहुंच गया है।

लेकिन अमेरिकी रिटेल दिग्गज वॉलमार्ट लगातार इस सूची में पहले स्थान पर बनी हुई है। वहीं चीन की सरकारी तेल एवं गैस कंपनी सिनोपेक ग्रुप दूसरे और डच कंपनी रॉयल डच शेल तीसरे स्थान पर है।

 

LIVE TV