

भारत कोरोनावायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है। कोरोना की दूसरी लहर के चलते भारत में कोविड-19 के मामलों में काफी उछाल देखने को मिला है। कोरोना को काबू करने में वैक्सीन की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस बीच, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देशवासियों के लिए मुफ्त कोरोना वैक्सीन की मांग की है। राहुल गांधी लगातार कोरोना संकट को लेकर केंद्र पर निशाना साध रहे हैं।
राहुल गांधी ने गुरुवार को अपने ट्वीट में लिखा, “भारत को फ्री कोविड वैक्सीन मिलनी चाहिए। सभी नागरिकों को नि: शुल्क टीकाकरण प्राप्त कराना होगा। आशा है कि इस बार ऐसा हो सकेगा।” बता दें कि भारत में एक मई से तीसरे चरण का टीकाकरण अभियान शुरू होना है। इस चरण में 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। बुधवार को वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। जानकारी के मुताबिक, एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने टीके के लिए सरकारी प्लेटफॉर्म कोविन पर आवेदन किया है।