राहुल गांधी के माफी मांगने के बाद गरमाई सियासत, बीजेपी ने कहा दिवालिएपन दिखा रही…

नयी दिल्ली। राहुल गांधी द्वारा ‘चौकीदार चोर है’ टिप्पणी को लेकर उच्चतम न्यायालय में मांगी गई बिना शर्त माफी के बाद कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा भाजपा ने बुधवार को कहा कि यह विपक्षी दल के ‘‘सियासी दिवालियेपन’’ को दिखाती है।

भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “उच्चतम न्यायालय का हवाला देकर झूठ बोलने के लिये राहुल गांधी को न्यायालय से माफी मांगनी पड़ी। कांग्रेस आदतन झूठ बोलती है। यह सियासी दिवालियापन है। यह हताशा है।”

उन्होंने 50 ‘‘अपशब्दों’’ की सूची जारी की जो कथित तौर पर कांग्रेस और दूसरे विरोधी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिये इस्तेमाल किये हैं, और दावा किया कि वो जितनी ज्यादा गालियां देंगे भाजपा उतनी ज्यादा सीटें जीतेगी।

जावड़ेकर ने कहा, “कांग्रेस ने हमें 52 अपशब्द कहे। वह ऐसा इसलिये कर रही है क्योंकि उसके पास मुद्दे खत्म हो गए हैं। कांग्रेस लूट और झूठ के लिये है। हम प्रासंगिक मुद्दे उठा रहे हैं लेकिन कांग्रेस अपने सियासी दिवालियेपन का प्रदर्शन कर रही है। वे हमें जितना ज्यादा अपशब्द कहेंगे, हम उतनी ज्यादा सीटें जीतेंगे।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस “हताश” है क्योंकि उसके लोगों का विश्वास जीतने का कोई मौका नहीं है।

मंत्री ने आरोप लगाया, “मैं कांग्रेस समेत विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा किये जा रहे सबसे बुरे तरह के व्यवहार को समझने में नाकाम हूं। उनका दिन प्रधानमंत्री को कोसते, उन्हें अपशब्द कहने से शुरू होता है और उस पर ही खत्म होता है।”

ऑस्ट्रेलिया का ये स्टार बॉलर वर्ल्ड कप से पहले चोटिल, टीम को लगा झटका !

उन्होंने कहा, “वे हताशा और अपने नेताओं के प्रति नफरत की वजह से ऐसा कर रहे हैं क्योंकि वे जानते हैं कि मोदी के सामने उनके पास लोगों का विश्वास जीतने का कोई मौका नहीं है। वे जातिगत अपशब्द कह रहे हैं। यह कांग्रेस की संस्कृति है। यह इसलिये हो रहा है क्योंकि हम घोटालों की चर्चा कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा,“गालियों की लूट मची हुई है। कौन कितनी बड़ी गाली देगा इसकी होड़ लगी है।”

LIVE TV