राहुल गांधी का देहरादून दौरा आज, कांग्रेसियों से करेंगे मुलाकात

राहुल गांधी देहरादून: कांग्रेस के उपाध्याक्ष राहुल गांधी आज देहरादून के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वो 46 कांग्रेसी से मुलाकात करेंगे, जिनमें से 30 वरिष्ठ कांग्रेस नेता होगें, इनमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय समेत तमाम विधायक शामिल हैं। आज की मीटिंग 12.30 से लेकर 12.55 तक चलेगी। इनके अलावा संगठन के 16 पदाधिकारी शाम की मीटिंग में ही उनसे मिल पाएंगे जो केवल 20 मिनट के लिए तय की गई है।

 

यह भी पढ़े- देहरादून में बड़ा हादसा, क्लोरीन गैस लीक होने से 4 बच्चों समेत 2 दर्जन लोग बीमार

विशेष सुरक्षा का पूरा ध्यान 

हाल ही में इससे पहले राहुल जब गुजरात दौरे पर गये थे तब उनके ऊपर जमकर पथराव हुए थे, जिसकी वजह से SPG ने इस बार देहरादून यात्रा में सभी कार्यकर्ताओं को भी उनसे दूर रखा है। आपको बता दें कि राहुल की नेताओं से मुलाकात एयरपोर्ट के अंदर लाउंज में ही रखी गई है ताकि किसी भी तरह कोई भी व्यक्ति उन तक न पहुंच सके। इससे जमीनी कार्यकर्ताओं में मायूसी भी है कि वो अपने राष्ट्रीय नेता से मिलने से वंचित रह जाएंगे।

यह भी पढ़े- अनुपमा गुलाटी हत्याकांड में अंतिम बहस आज, लाश के किए थे 70 टुकड़े

प्रियंका भी होंगी शामिल

राहुल गांधी के इस दौरे में उनकी बहन प्रियंका वाड्रा भी साथ रहेंगी। अभी ये तय नहीं है कि प्रियंका की वापसी राहुल के साथ ही होगी या फिर वो अपने बेटे रेहान के साथ कुछ वक्त बिताने के लिए रुकेंगी, इससे पहले भी प्रियंका अपने बेटे से मिलने की लिए अक्सर देहरादून आती रही हैं और बेटे के साथ अक्सर घूमने के लिए निकलती रही हैं।

LIVE TV