मोदी जी का बस यही सपना, राम-राम जपना पराया माल अपना

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी उतराखड में जन आक्रोश रैली को संबोधित कर रहे थे। अपने संबोधन में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला।

राहुल गांधी उतराखड

अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी से अब तक लगभग सौ लोगों की मौत हो चुकी है। संसद में मोदी जी ने मरे हुए लोगो के लिए दो मिनट का मौन तक नहीं रखने दिया।

नोटबंदी पर आगे उन्होंने कहा कि मोदी जी पहले कहते थे कि काला धन वापस लाएंगे। बाद में कहने लगे कि यह कदम आतंकवाद खत्म करने के लिए है। फिर नकली नोट पर आ गए। दो दिन बाद आतंकवादियों के पास दो हजार के नकली नोट मिले। फिर इससे भी पलट गए कि नोटबंदी नकली नोट के खिलाफ नहीं है।

राहुल गांधी ने पीएम पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि नोटबंदी की लड़ाई काले धन के खिलाफ नहीं थी। पिछले ढाई साल में मोदी जी ने 50 परिवारों का एक लाख 10 हजार करोड़ माफ किया है। उनका आठ लाख करोड़ बाकी है। उन्हीं 50 परिवारों ने बैंकों से कर्ज ले रखा है। किसान कर्ज लेता है और नहीं दे पाता तो आप उसका घर उसकी जमीन छीन लेते हैं लेकिन अमीर लोग जब कर्ज नहीं देते तब आप कहते हैं कि हम आपका कर्ज माफ कर देंगे। नरेंद्र मोदी जी इनसे कर्ज नहीं वसूल सकते। क्योंकि इन्हीं 50 परिवारों ने मोदी जी को बनाया है।
राहुल गांधी ने कहा कि जो पीएम मोदी ने वादा किया था कि 50 दिन में सब सही हो जायेगा, वो कुछ सही होने वाला नहीं हैं जैसा पहले था वैसा ही रहेगा।

कांग्रेस ने चौतरफा हमला बोलते हुए अपने ट्विटर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा है कि ‘मोदी जी का बस यही सपना राम-राम जपना पराया माल अपना’ आगे खुद राहुल गांधी ने लिखा हैं कि नोटबंदी का फैसला किसी डकैती से कम नहीं हैं। अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी देश जानना चाहता है कि स्विस बैंक में किन-किन लोगों का रुपया जमा है। उन कालेधन वालों के नाम कब उजागर होंगे।

LIVE TV