राहुल गाँधी ने कहा- कृषि कानून देश के किसानों को बर्बाद कर देंगे, मैं PM Modi और बीजेपी से नहीं डरता

कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में आज राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कई बड़ी बातें कहीं. सबसे पहले राहुल गांधी ने ‘खेती का खून’ नाम की बुकलेट जारी की. इसमें कृषि कानून किस हद तक किसानों को नुकसान पहुंचा सकते हैं, ये कांग्रेस ने विस्तार से बताया है.

राहुल गांधी ने कहा कि इस देश को तीन चार लोग ही चला रहे हैं. और देश उन्हीं के हाथों में सौंपने की तैयारी है. राहुल गाँधी ने कहा कि केंद्र सरकार को कृषि कानून हर हाल में वापस ही लेने होंगे. मैं बीजेपी के सवालों के जवाब नहीं दूंगा. मैं किसानों के हर सवाल के जवाब देने को तैयार हूं. कोई भी किसानों को बेवक़ूफ़ नहीं बना सकता है. अरुणाचल प्रदेश को लेकर सवाल पूछने वाले जेपी नड्डा कौन हैं. ये सवाल तो पीएम मोदी से पूछना चाहिए.

कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ” किसान वास्तविकता जानते हैं। सभी किसान जानते हैं कि राहुल गांधी क्या करते हैं। नड्डा जी भट्टा पारसौल में नहीं थे। मेरा एक साफ चरित्र है।” मुझे डर नहीं है, वे मुझे छू नहीं सकते। वे मुझे गोली मार सकते हैं। “

LIVE TV