राहुल के ट्विटर अकाउंट की हैकिंग का मामला दर्ज, जांच शुरू

राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंटनई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को कांग्रेस तथा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट की हैकिंग के दो मामले दर्ज किए हैं। दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने कहा, “साइबर सेल ने हैकिंग के दो मामलों में प्राथमिकी दर्ज की है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।”

उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस इस केस में बेंगलुरू स्थित ट्विटर के अधिकारियों से भी इस मामले को सुलझाने में मदद ले रहे हैं।”

कांग्रेस पार्टी के नेताओं की शिकायत पर दोनों मामले सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 के तहत दर्ज किए गए हैं।

पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि राहुल गांधी के आधिकारिक ई-मेल आईडी का इस्तेमाल उनके ट्विटर अकाउंट को हैक करने के लिए किया गया।

उल्लेखनीय है कि बुधवार रात राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट हैक कर उसपर अभद्र पोस्ट किए गए। इसी अकाउंट को गुरुवार सुबह एक बार फिर हैक कर लिया गया। इसके कुछ घंटों बाद ही कांग्रेस पार्टी के ट्विटर अकाउंट को भी हैक कर लिया गया।

LIVE TV