रासायनिक संयंत्र विस्फोट में अबतक 64 लोगों के मरने की सूचना

बीजिंग। चीन के जिआंग्सू प्रांत में गुरुवार को एक रासायनिक संयंत्र में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 64 हो गई है और 28 लोग अभी भी लापता हैं।

अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यांचेंग के महापौर काओ लुबाओ ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 64 मृतकों में से 26 की शिनाख्त हो गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने काओ के हवाले से कहा कि एक व्यक्ति को शनिवार सुबह बचा लिया गया।

विस्फोट में 94 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनमें से 21 लोगों की हालत नाजुक है।

यह विस्फोट येनचेंग में शियांगशुई काउंटी में एक रासायनिक इंडस्ट्रियल पार्क में जिआंग्सू तिआंजिआई केमिकल कंपनी लिमिटेड में गुरुवार दोपहर 2.48 बजे हुआ।

चीन के भूकंप विभाग ने विस्फोट के समय 2.2 तीव्रता का झटका दर्ज किया।

पित्रोदा के बयान पर अमित शाह ने कांग्रेस पर किया पलटवार, मांगे इन तीन सवालों के जवाब…

चीन में इससे पहले अगस्त 2015 में तिआंजिन में बड़ा विस्फोट हुआ था जिसमें 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 1,000 लोग घायल हो गए थे।

LIVE TV