रायबरेली: हत्या कर खेत में फेका शव, पत्नी और जीजा पर साज़िश का आरोप

कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को गेहूं के खेत में युवक का शव मिला। युवक के गले, चेहरे पर चोट के निशान थे। इससे आशंका जताई जा रही है कि पहले उसकी डंडे से पिटाई की गई और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई।

रायबरेली में एक युवक की शव खेत में पड़ा मिला, शव पर कई चोटों के निशान भी हैं आशंका जताई जा रही है की युवक की पीट पीट कर हत्या की गई है, वारदात की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लिया और सबूत जुटाए। घरवालों का आरोप है कि पत्नी का मृतक युवक से आए दिन झगड़ा हु्आ करता था। इसी वजह से पत्नी ने अपने जीजा के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने केस दर्ज करके पत्नी व उसके जीजा को हिरासत में ले लिया है। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे राना मजरे नरसवां गांव निवासी गज्जू उर्फ बाबा पुत्र पंचू मजदूरी करता था।

मंगलवार की रात बाबा गेहूं की फसल की कटाई करने खेत गया था। सुबह जब लोग खेतों की तरफ गए तो देखा कि बाबा का शव गेहूं के खेत में खून से लथपथ पड़़ा था। घटना की सूचना पर परिजन भी पहुंच गए। कोतवाल पंकज तिवारी ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मांमले की गंभीरता से जांच की। मृतक के गले और चेहरे पर चोट के कई निशान थे। ऐसे में गला दबाकर उसकी हत्या किए जाने का अंदेशा जताया जा रहा है।

हत्या को लेकर मृतक के पिता पंचू का आरोप है कि बेटे और बहू में आए दिन झगड़़ा हुआ करता था। बहू ने अपने जीजा के साथ मिलकर उसे बेटे को मौत के घाट उतारा है। कोतवाल ने बताया कि मृतक युवक के पिता की तहरीर पर पत्नी बिटाना, उसके जीजा रजनू निवासी पूरे पासिन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। पत्नी बिटाना का मायका भदोखर थाना क्षेत्र के कुंवरमऊ पकरी गांव में पड़ता है।

परिजनों का कहना है कि मृतक युवक की पत्नी का अपने जीजा के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पत्नी आए दिन अपने जीजा के घर पर ही रहती थी। घटना वाले दिन वह मायके कुंवरमऊ पकरी चली गई थी और रात में साजिश करके पति की हत्या कर दी।

LIVE TV