रायबरेली में सरकारी स्कूलों के लिए आज है काला दिन, जानिए क्या है मामला

रिपोर्ट-अखिल श्रीवास्तव/रायबरेली

वीवीआइपी जिला कहा जाने वाला रायबरेली के नगर क्षेत्र के कुल 51 सरकारी स्कूलों में से आज 40 स्कूलों में ताला लगा हुआ है यही नही मात्र 11 ऐसे विद्यालय ही खुले है जिनमे पुरुष शिक्षक तैनात है।

जी हां यह सही है। क्योकि आज हल षष्ठी  का त्योहार है और सरकारी विद्यालयों में अध्यापन का कार्य करने वाली महिला शिक्षिकाओं की छुट्टी है।

सरकारी स्कूल

विद्यालयों में बंद ये ताले सर्व शिक्षा अभियान की धज्जियां उड़ाने के लिए काफी है। ये कोई एक दो ऐसे विद्यालय नही बल्कि कुल शहरी क्षेत्र के 52 में से 40 सरकारी विद्यालय ऐसे शहर में है जिसमे आज ताला बंद है क्योंकि इन 40 विद्यालयों में सिर्फ महिला शिक्षिकाएं तैनात है.

वही बजे शेष 11 ऐसे विद्यालय है जिसमे पुरुष शिक्षक तैनात है जिनके ताले आज खुले हुए है।सबसे बड़ी बात यह है कि जब आज के दिन महिला शिक्षिकाओं की छुट्टी होनी सुनिश्चित हुई थी.

सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर सप्रीम कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला , जाने पूरा मामला…

तो पहले से ही ऐसे एकल महिला शिक्षिकाओं के विद्यालयों में पुरुष शिक्षकों की तैनाती क्यो नही की गई? क्या इसे ही पढ़ेगा इंडिया और पढ़ेगा इंडिया।

वही जब इस मामले में जिला अधिकारी नेहा शर्मा से बात की गई तो उनका कहना है कि इस मामले को लेकर चर्चा की जाएगी ताकि आगे से ऐसा न हो सके।

LIVE TV