राम मंदिर भूमि पूजन के दिन बाबरी मस्जिद की आड़ में PFI रच रही थी दंगे फैलाने की साजिश

लखनऊ। सालो के संघर्ष के बाद अयोध्या में जब पीएम नरेंद्र मोदी राम मंदिर का शिलान्यास कर रहे थे तो पीएफआई दंगे फैलाने की साजिश रच रहा था। पीएफआई शिलान्यास के बाद हिंसा फैलाने का कोशिश में था। खुफिया एजेंसियों के इनपुट के मुताबिक कई संगठनों ने मिलकर हिंसा की साजिश रची थी। हिंसा के लिए भड़काने के लिए पीएफआई सोशल मीडिया सहारा ले रही थी। लोगों को सोशल मीडिया के जरिए लगातार भड़काऊं संदेश भेजे जा रहे थे। ताकि धर्म की आड़ में हिंसा फैला सके। बता दें कि पीएफआई का नाम सीएए और एनआरसी के मुद्दे को लेकर हुई हिंसा में भी आया है। राम मंदिर पर धार्मिक उन्माद की आड़ में हिंसा फैलाने के संकेत रॉ ने भी दिए थे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आतंकी हमले के इनपुट में पीएफआई और एसडीपीआई महत्वपूर्ण कड़ी है।

राम मंदिर शिलान्यास के दिन पीएफआई ने अपनी साजिश को अंजाम देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक 5 अगस्त यानि शिलान्यास के दिन सुबह 10 बजे से ही पीएफआई ने सोशल मीडिया पर बाबरी मस्जिद को लेकर अभियान शुरू किया. ट्विटर पर #ReturnBabriLandtoMuslims of #RestoreArticle370 के नाम से हैशटैग चलाए गए। इनके जरिए भड़काऊं संदेश शेयर किए गए।
ये दोनों ट्रेंड काफी देर तक रहे।

LIVE TV