राम मंदिर निर्माणः अब नागा साधुओं ने भरी हुंकार, हजारों की भीड़ अयोध्या की ओर हुई रवाना

लखनऊ। राम मंदिर निर्माण लिए अब साधु, संतो ने भी हुंकार भर दी है। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो अखाड़ा परिषद के नागा साधु बड़ी संख्या में आज अयोध्या कूच कर रहे हैं। इसे लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।

विवादित ढांचा विध्वंस की तिथि छह दिसंबर नजदीक आने की वजह से रामनगरी में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। साथ ही छह दिसंबर को ही तपस्वी छावनी के महंत परमहंसदास ने आत्मदाह करने की घोषणा कर रखी है। ऐसे में प्रशासन के सामने ये सारे आयोजनबड़ी चुनौती भी है।

हालांकि, अयोध्या की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क होने का दावा जरूर कर रहा है। प्रशासन का कहना है कि शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए हर संभव प्रयास करने को प्रतिबद्ध हैं। माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा।

बुलंदशहर हिंसा पर बोलीं मायावती, कहा- यूपी में कायम है जंगल राज

प्रयागराज में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की आपातकालीन बैठक हुई थी, जिसमें यह फैसला लिया गया। बैठक में कहा गया कि संतों को अब सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा नहीं रह गया है। संतों के अयोध्या कूच का कार्यक्रम राम मंदिर निर्माण के लिए है। संत वहां पहुंचकर रामलला स्थल के बाहर इकट्ठे होंगे और सरकार पर मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाने या अध्यादेश लाने का दबाव बनाएंगे।

बुलंदशहर हिंसा पर बोले आजम, जब मुस्लिम नहीं तो कहाँ से आया गोश्त

खबरों के मुताबिक, चार व पांच दिसंबर को नागा साधुओं के अयोध्या कूच के ऐलान के बाद हलचल बढ़ गई है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने अखाड़ा परिषद के कूच के आयोजन पर अपनी किसी सहमति से इनकार करते हुए कहा कि संतों ने पहले ही विराट धर्मसभा में राममंदिर के लिए धमार्देश लाने का फैसला किया है।

LIVE TV