राफेल के तथ्य को शादी के कार्ड में छपवाने वाले जोड़े को मोदी ने दी बधाई

वैसे तो हम कभी बॉलीवुड तो कभी बड़ी-बड़ी सिलेब्रिटीज के यहां होने वाली चकाचौंध भरी शादियों के किस्से खूब सुनते हैं। इन शादियों के साथ-साथ सबकी निगाहें इनके निमंत्रण पत्रों पर भी रहती हैं, कुछ दिन पहले ही मुकेश अंबानी की बेटी की शादी का कार्ड बहुत चर्चित हुआ था।

 

लेकिन इन्हीं सिलेब्रिटीज की शादियों के बीच सूरत के एक युवा की शादी का कार्ड भी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है। इस शादी के कार्ड के चर्चे प्रधानमंत्री कार्यालय तक भी पहुंच गए हैं। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी की ओर से इस जोड़े को शादी से पहले बधाई और आशीर्वाद मिल गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले बधाई संदेश का पोखरना परिवार को अंदाजा भी न था।

युवराज पोखरना और साक्षी अग्रवाल की शादी का यह कार्ड साधारण था लेकिन इसकी थीम सबसे अलग थी। शादी के कार्ड पर भगवान गणेश की नहीं बल्कि राफेल की तस्वीर थी। राफेल को लेकर पीएम मोदी की तारीफ करता और उसके फायदे गिनाता यह कार्ड सोशल मीडिया पर पहले से ही छाया हुआ था।

गुजरात बुक ऑफ रेकॉर्ड्स में शामिल इस कार्ड में राफेल के खिलाफ मोदी जी पर विश्वास करने की बात साफ-साफ लिखी थी। इसके साथ-साथ लोगों से आशीर्वाद के रूप में 2019 के चुनावों में मोदी को जिताने की अपील भी की गई थी। नाते रिश्तेदारों से निकलकर यह कार्ड सोशल मीडिया पर पहुंचा तो खूब वायरल हुआ। 21 व 22 जनवरी होने वाले शादी समारोह में आसपास ही नहीं पूरे गुजरात में इनकी शादी के कार्ड के चर्चें हैं।

इस बैंक में नहीं चलती नोट, सिर्फ राम नाम से होता है लेन देन

खुशी से फूले नहीं समा रहे युवराज कहते हैं, ‘शादी का सबसे बड़ा उपहार तो मोदीजी ने कार्ड को संज्ञान में लेते हुए बधाई देकर दिया है। मैं बहुत खुश हूं।’ युवराज बताते हैं कि 17 जनवरी को उनके मेल पर पीएम मोदी का बधाई पत्र मिला, जिसमें उन्होंने लिखा कि वह इस कार्ड के माध्यम से आपने जो देशभक्ति और राष्ट्रभक्ति दिखाई है उससे वह बेहद खुश हैं। वह उन्हें शादी की शुभकामनाएं देते हैं। युवराज की शादी के कार्ड ने पीएम मोदी का ध्यान खींचा तो पूरे पोखरना परिवार के पास शादी से पहले ही बधाइयों का तांता लग गया है।

LIVE TV