राज कुंद्रा की गिरफ़्तारी के बाद, शिल्पा शेट्टी ने कहा ‘गुस्से में पीछे मुड़कर ना देखें या डर में आगे ना देखें’

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर पोर्न वीडियो शूट करने और उन्हें OTT प्लेटफार्म के जरिए रिलीज किए जाने जैसे कई संगीन आरोप लगे हैं। बीते दिनों मुंबई पुलिस किए लम्बी बातचीत के बाद राज कुंद्रा को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीँ पति की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी को ले ले कर सोशल मीडिया बवाल मच गया हैं। साथ ही गिरफ्तारी के बाद से ही शिल्पा शेट्टी अपने टीवी रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ की शूटिंग पर भी नहीं पहुंची हैं। सेट पर मौजूद सूत्रों के मुताबिक शो की शूटिंग के लिए शिल्पा शेट्टी को दिन की शिफ्ट में पहुंचना था और उनका कई घंटे तक सेट पर लोगों ने इंतजार किया। लेकिन शिल्पा वहां नहीं पहुंची। इस बीच शिल्पा ने पति की गिरफ्तारी के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आई हैं।

Shilpa Shetty and Raj Kundra: A Complete 14-Year Timeline of Their  Relationship

दरअसल, शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की हैं जिसमे एक किताब के पन्ने की फोटो हैं, जिसमें जीवित रहने और चुनौतियों का सामना करने की बात का जिक्र किया गया है। उसमें शुरुआत में लिखा है, ‘गुस्से में पीछे मुड़कर ना देखें या डर में आगे ना देखें, बल्कि जागरूकता में चारों और देखें’।

आगे लिखा है, ‘हम उन लोगों पर गुस्सा होते हैं जिन्होंने हमें चोट पहुंचाई है। जो निराशाएं हमने महसूस की हैं, जो दुर्भाग्य हमने सहा है। हमेशा इस डर में रहते हैं कि हम अपनी जॉब खो सकते हैं, किसी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं या किसी अपने की मौत से दुखी हो सकते हैं। हमें जिस स्थान पर रहने की आवश्यकता है, वह यहीं है। मैं एक गहरी सांस लेती हूं, यह जानते हुए कि मैं जिंदा हूं और भाग्यशाली हूं। मैं पहले भी चुनौतियों का सामना कर चुकी हूं और मैं भविष्य में भी चुनौतियों का सामना करके बचूंगी। आज मुझे जिंदगी जीने के लिए कोई भी भटका नहीं सकता है।’

वैसे तो शिल्पा शेट्टी ने अपने पति राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी मामले के बारे में कुछ नहीं कहा है लेकिन इस पोस्ट से पता चल रहा हैं की वह निश्चित रूप से जीवन में चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं।

बता दे क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा के घर और दफ्तरों में छापा मारा है जहां से उन्हें सर्वर मिला है साथ ही 70 पोर्न वीडियोज मिले हैं, जो उमेश कामत द्वारा शॉट किए हुए बताए जा रहे हैं। पुलिस ने ये भी बताया कि पूछताछ के दौरान राज कुंद्रा ने कुछ ज्यादा बातें नहीं बताया हैं। लेकिन माना जा रहा हैं कि मुंबई पुलिस के हाथ बड़ा रैकेट लगा है और इसमें कई प्रोडक्शन हाउस भी शामिल हैं। फिल्हाल, मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

LIVE TV