राज्यसभा उपचुनाव के लिए BJP ने सर्बानंद सोनोवाल को असम और मुरुगन को MP से बनाया उम्मीदवार

भाजपा ने असम उपचुनाव के लिए केंद्रमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को अपना उम्मीदवार बनाने का एलान किया है। वहीं केंद्रीय मंत्री एल मुरूगन को मध्य प्रदेश से उम्मीदवार बनाया हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा के अनुसार मुरूगन और सोनेवाला का  राज्यसभा जाना लगभग तय है क्योंकि बीजेपी को इन राज्यों की विधानसभा से बहुमत हासिल है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में दोनों नेताओं को अपने मंत्रिपरिषद में शामिल किया था बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं का राज्यसभा जाना लगभग तय है क्योंकि बीजेपी को दोनों राज्यों की विधानसभा में बहुमत प्राप्त है।

वहीं असम में बिस्वजीत दैमारी ने अपना इस्तीफा दें दिया है जिसके बाद वहां की राज्यसभा सीट खाली हैं। वहीं कर्नाटक में थावरचंद्र गहलोत को राज्यपाल बनाया गया है बता दें कि केंद्र मंत्री थावरचंद गहलोत ने कुछ दिन पहले अपना इस्तीफा दिया था जिसके बाद संसद की एक सीट खाली थी।

LIVE TV