राजस्थान फोन टेपिंग मामले में अब गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने फोन टेपिंग के मामले में राज्य के मुख्य सचिव से रिपोर्ट तलब की है। सूत्रों के अनुसार गृह मंत्रालय की ओर से राजस्थान के मुख्य सचिव से यह रिपोर्ट मांगी गयी है।

गौरतलब है कि कल बीजेपी के प्रवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कांग्रेस सरकार से इस मामले पर स्पष्टीकरण मांगा था। जिसके बाद अब केंद्र सरकार ने राजस्थान के मुख्य सचिव से मामले में रिपोर्ट तलब की है। मीडिया रिपोर्टस में एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि गृह मंत्रालय की ओर से भेजे गये पत्र में राजस्थान के मुख्य सचिव ने फोन टैपिंग के आरोपों के बारे में रिपोर्ट भेजने को कहा गया है। दो आडियो क्लिप सामने आने के बाद मुख्य सचिव से घटनाक्रम पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गयी है।

आपको बता दें कि राजस्थान पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो ने दो ऑडियो क्लिप के मामले में भ्रष्टाचार निरोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया। इन दोनों ही टेप में गहलोत सरकार को गिराने के लिए किये गये षडयंत्र का जिक्र है।

यह भी पढ़ें… कानपुर एनकाउंटर मामले में बड़ा खुलासा : विकास दुबे और जय वाजपेयी के बीच एक साल में हुआ था 75 करोड़ का लेनदेन

LIVE TV