राजस्थान: आयकर विभाग ने मारी सबसे बड़ी रेड, सोनार के सुरंग में लगाई सेंध और…

आज यानी शनिवार को आयकर विभाग के हाथ बहुत बड़ा खजाना लगा। बता दें कि आयकर विभाग ने इतनी बड़ी रेड मारकर इतिहास दर्ज किया। जानकारी के मुताबिक विभाग ने राजस्थान के जयपुर में सर्राफा कारोबारी और 2 रियल स्टेट डेवेलपर के यहां छापेमारी की। इस दौरान विभाग को करीब पौने 2 हजार करोड़ रुपये की काली सम्पत्ति का पता चला। विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई जांच में उन्हें सर्राफा कारोबारी के यहां एक सुरंग भी मिली। इस सुरंग में लगभग 700 करोड़ रुपये की जायदाद की जानकारी मिली। यह रेड राजस्थान के इतिहास की सबसे बड़ी रेड में से एक है।

आयकर विभाग ने इस से पहले कभी भी इतना बड़ा हाथ नहीं मारा था। यह छापेमारी विभाग के लिए बड़ी उपलब्धि साबित हुई। बता दें कि विभाग ने इस मामले में करीब 5 दिनों तक छापे मारी कर कार्रवाई की थी। वहीं इस जांच में कुल 200 कर्मचारी समेत 50 टीमें शामिल थी। जिन्होंने पांच दिनों तक सभी दस्तावेजों और कागजातों को तालाशने का काम किया। इस बड़ी छापेमारी को लेकर विभाग के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह छापे शहर के तीन बड़े कारोबारी समूहों सिल्वर आर्टग्रुप, चोरडिया ग्रुप और गोकुल कृपा ग्रुप पर की गई है।

LIVE TV