संडे को बनाइए स्पेशल राजस्थानी राजकचौरी के डबलडोज़ स्वाद से

अगर आप गर्मी के इस मौसम में सादा और हल्का फुल्का खाना खाकर बोर हो गए हैं तो फिक्र की कोई बात नहीं। इस संडे को लीजिए चटपटे और अलग ज़ायके मज़ा राजस्थानी राजकचौरी रेसिपी को खाकर। स्वाद ऐसा ज़बरदस्त है कि खाते ही आप इसके दीवाने हो जाएंगे। सबसे मज़े की बात यह है कि फटाफट तैयार होने वाली इस कचौरी को बनाने में मेहनत भी कम लगती है।

संडे को बनाइए स्पेशल राजस्थानी राजकचौरी के डबलडोज़ स्वाद से

सामग्री :-

  • 300 ग्राम मोठ अंकुरित
  • 4 उबले हुए आलू
  • 250 ग्राम मैदा
  • 100 ग्राम बेसन
  • तलने के लिए तेल
  • स्वादानुसार नमक
  • 1/2 टी स्पून देगी मिर्च
  • 1 टी स्पून गरम मसाला पाउडर
  • 500 ग्राम दही
  • 1/2 कप इमली की चटनी
  • 1/2 कप हरी चटनी

सजाने के लिएः- 

  • 1 कप अनार के दाने
  • 1 कप बीकानेरी भुजिया
  • 2 टे.स्पून बारीक कटा हरा धनिया

‘हिंदी मीडियम’ के सीक्वल में अभिनेता इरफान खान की सह-कलाकार के रूप में दिखाई देंगी बॉलीवुड की ये मशहूर अभिनेत्री

विधि :- 

  • सबसे पहले मैदा को पानी से अच्छी तरह से गूंध लें। इसके बाद बेसन में थोड़ा-सा तेल, देगी मिर्च और नमक डाल कर गूंध लें।
  • अब मैदे की छोटी-छोटी लोइयां बनाएं और उसमें बेसन की छोटी गोली भर कर पूरी के आकार में बेलें।
  • एक कड़ाही में तेल गर्म करें और पूरियों को करारा तल लें।
  • मोठ को उबाल कर उसमें नमक, मिर्च, गरम मसाला, उबले हुए आलू मिलाएं और कचौड़ी में भरे, दही में नमक मिलाएं और तैयार राज कचौड़ी के बीच में डालें ऊपर से मीठी और हरी चटनी डालें।
  • बीकानेरी भुजिया और अनार के दानों से सजाकर सर्व करें।

LIVE TV