पीएम मोदी को बड़ा झटका, ‘सेनापति’ को हटाने के लिए याचिका दायर

राकेश अस्थानानई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का राकेश अस्थाना को अंतरिम निदेशक बनाए जाने को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। स्वराज्य अभियान के नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने एनजीओ कॉम कॉज की तरफ से एक जनहित याचिका दायर कर राकेश अस्थाना की नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। 2 दिसंबर को केंद्र सरकार ने अस्थाना को सीबीआई का अंतरिम निदेशक नियुक्त किया था। 2 दिसंबर को अनिल सिन्हा रिटायर हो गए, उन्हीं की जगह अस्थाना की नियुक्ति की गई है।

इस याचिका में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने जानबूझकर गुजरात कैडर के अफसर की नियु्क्ति की है जबकि जिस अफसर की नियुक्ति होनी थी उसे 2 दिन पहले ही किसी दूसरे पद पर ट्रांसफर कर दिया गया।

सीबीआई के डायरेक्टर की नियुक्ति पीएम, नेता विपक्ष और सीजेआई करते हैं, लेकिन यहां ऐसा नहीं किया गया। इससे यह साफ है कि इस नियुक्ति में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन को फॉलो नहीं किया गया है। इसीलिए इस नियुक्ति को रद्द किया जाए।

गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी अस्थाना को प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का करीबी माना जाता है। वडोदरा रेंज के आईजी रह चुके अस्थाना ने गोधरा ट्रेन हादसे की प्रारंभिक जांच की थी। सिन्हा ने सीमित सोशल सर्किल के साथ मीडिया से दूर रहकर एजेंसी के कामकाज को संभाला और उसे आगे बढ़ाया। सिन्हा ने ही शीना बोरा हत्याकांड एवं विजय माल्या कांड जैसे कई महत्वपूर्ण मामलों की जांच का मार्गदर्शन किया।

LIVE TV