रह गया धर्मेंद्र का निर्देशक बनने का सपना अधूरा , नहीं शुरू कर पाए अपना प्रोडक्शन हाउस

शकुंतला

बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने जाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र अपनी रोमांटिक और हैंडसम छवि के लिए काफी फेमस है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्मे दी है। अभिनय के साथ साथ धर्मेंद्र ने कई यादगार और हिट फिल्मों का निर्माण भी किया है। धर्मेंद्र ने साल 1983 में अपनी प्रोडक्शन कंपनी की शुरुवात की जिसका नाम रखा “विजेता फ़िल्म्स”। इसी प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म “बेताब” से उन्होंने बेटे सनी देओल को फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च किया।

फिल्म “बेताब” सुपर हिट साबित हुई। जिसके बाद उन्होंने कई और फिल्मो का निर्माण किया जिसमे घायल, बरसात, दिल्लगी जैसी हिट फिल्में शामिल है। उस वक्त धर्मेंद्र अपने स्टारडम की सबसे ऊंचाइयों को छू रहे थे लेकिन उनका एक सफल निर्माता बनने का सपना अधूरा ही रह गया। जिसकी वजह काफी दिलचस्प है और जिसके बारे में धर्मेंद्र ने खुद सोशल मीडिया के ज़रिए बताया था।

धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरे शेयर की, जिसमे वो फिल्म निर्देशक दुलाल गुहा और अभिनेत्री तनूजा के साथ है। इस तस्वीर के साथ कैप्शन में धर्मेंद्र ने लिखा-  दुलाल गुहा, प्यारा भाई और जीनियस डायरेक्टर। तनूजा और निर्देशक दुलाल का साथ हमेशा मज़ेदार रहता था। एक दिन अचानक ही हम सभी ने फिल्म प्रोडक्शन की शुरुवात करने की योजना बना ली। कंपनी का नाम रखने के लिए हमने अपने-अपने नाम के पहले अक्षर धर्मेंद्र का “डी” , दुलाल का “डी”  और तनूजा का “टी”  लिया इस तरह इसका जो नाम बना वो था DDT प्रोडक्शन। फिर हमे अचानक से याद आया की DDT तो कीटाणुओं को मारने का काम करता है। इस पर हम सब खूब हँसे और आखिर हमे प्रोडक्शन का ख्याल दिल से निकलना पड़ा। धर्मेंद्र ने बड़े ही मज़ाकिया अंदाज़ में ये पोस्ट लिखी है। निर्देशक दुलाल 60 -70 के विख्यात निर्देशकों में से थे। उन्होंने धर्मेंद्र के साथ कई फिल्मो में काम किया। उन्होंने प्रतिज्ञा फिल्म का निर्माण भी किया। जिसके बाद ही धर्मेंद्र की नरम-गरम वाली छवि लोगो को देखने को मिली। इस फिल्म की लीड हेरोइन हेमा मालिनी थी और फिल्म का एक गाना “मैं जट यमला पगला दीवाना” आज भी लोगो को काफी पसंद है। धर्मेंद्र द्वारा किये गए डांस मूवस इतने लोकप्रिय हुए की आज भी लोग उन्हें दोहराते है। 

LIVE TV