रसोई गैस न मिलने पर उपभोक्ताओं ने किया हंगामा

रसोई गैसदेहरादून: उत्तराखंड में शनिवार को रसोई गैस न मिलने पर उपभोक्ता काफी भड़के हुए है। देर इंतजार के बाद भी उन्हें रसोई गैस न मिलने पर उनके सब्र का बांध टूट गया और वो तोड़ फोड़ पर उतर आये। निरंजनपुर स्थित गैस एजेंसी पर हंगामा और तोड़फोड़ तक कर अपना गुस्सा उतारे। वहीं, शिमला बाईपास चौक स्थित एजेंसी पर कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया। उधर, तेल कंपनी शनिवार को भी सभी एजेंसियों को गैस उपलब्ध नहीं करा पाई। जिस कारण बैकलॉग और बढ़ गया।

यह भी पढ़े- ‘वंदे मातरम्’ का अपमान करने वाले AIMIM के दो पार्षद निलंबित

दरअसल, शनिवार को सुबह से ही भारी संख्या में उपभोक्ता निरंजनपुर स्थित सत्यशील गैस एजेंसी पर गैस लेने पहुंचे। कुछ देर में ही एजेंसी पर गैस खत्म हो गई। इसके बाद बचे हुए उपभोक्ता भी गैस की मांग करने लगे, इस पर एजेंसी कर्मचारियों ने लोगों को गैस खत्म होने की बात कही तो उपभोक्ता भड़क गए। पहले तो उपभोक्ताओं ने एजेंसी पर हंगामा काटा, इसके बाद एजेंसी के गेट के शीशे तोड़ डाले। उग्र होते उपभोक्ताओं को देखकर एजेंसी मालिक ने बामुश्किल लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। एजेंसी मालिक ने लोगों को सोमवार तक गैस उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उधर, शिमला बाईपास स्थित किशन गैस एजेंसी पर भी उपभोक्ताओं ने गैस न मिलने की स्थिति में विरोध किया।

यह भी पढ़े- ‘वंदे मातरम्’ का अपमान करने वाले AIMIM के दो पार्षद निलंबित

इस दौरान उपभोक्ताओं की एजेंसी के कर्मचारियों के साथ कहासुनी तक हो गई। इसके अलावा भी कई जगहों पर उपभोक्ताओं की गैस न मिलने पर एजेंसी के डिलीवरी मैन के साथ कहासुनी हो गई। दून एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चमनलाल ने बताया कि शनिवार को एक एजेंसी पर तोड़फोड़ हुई, जबकि दूसरी पर हंगामा। उपभोक्ताओं की ये गतिविधियां बढ़ती जा रही है। इस संबंध में एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल जिला आपूर्ति अधिकारी से मुलाकात कर गैस की आपूर्ति सामान्य होने तक सुरक्षा मुहैया कराने की मांग करेगा।

LIVE TV