रविदास मंदिर विध्वंश मामले मेें रामलीला मैदान पहुंचे लोग, भीम आर्मी प्रमुख आजाद सहित कई गिरफ्तार

चर्चित रविदास मंदिर तोड़े  जाने के विरोध को लेकर लोगों की भीड़ कल तुगलकाबाद के रामलीला मैदान पहुँच गयी. इसके बाद लोगों ने मंदिर की तरफ जाने का प्रयास भी किया. लेकिन तैनात पुलिस बल ने उनको ऐसा करने से रोक दिया. उग्र भीड़ ने इसके बाद पथराव करना शुरू कर दिया इसके बाद पुलिस बल और भीड़ के बीच तीखी झड़प हुई. जब भीड़ आपे से बाहर हो गयी तो पुलिस ने बल पूर्वक  उनको खदेड़ना शुरू कर दिया. हिंसक भीड़ को भगाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. जिसके बाद भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद सहित कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.

ravidas

हिंसक होती भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले चलाए। इसके बाद लाठियां भांजीं गईं। बवाल के दौरान कई पुलिसकर्मियों के अलावा भीड़ में मौजूद दर्जनों लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने देर शाम भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद समेत दर्जनों लोगों को हिरासत में ले लिया।

फिलहाल पूरे तुगलकाबाद इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। लोकल पुलिस के अलावा अतिरिक्त सुरक्षा बलों की कई कंपनियां मौके पर तैनात हैं। इससे पूर्व, प्रदर्शनकारियों की वजह से दिनभर दिल्ली के विभिन्न इलाकों में भीषण जाम के हालात रहे।

ढाई साल बाद हुए मंत्रिमंडल विस्तार का क्या है जातीय समीकरण, क्या किसी विशेष जाति को मिला स्थान

जानकारी के अनुसार, रामलीला मैदान से आठ से दस हजार लोगों की भीड़ शाम करीब पांच बजे आश्रम चौक पहुंच गई। वहां से ये लोग मथुरा रोड होते हुए कालकाजी मंदिर, गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन के रास्ते तुगलकाबाद एक्सटेंशन टी-प्वाइंट पर पहुंच गए। वहीं से कुछ दूरी पर पुलिस ने तारा अपार्टमेंट लाल बत्ती पर बेरीकेड लगाए हुए थे। वहां वाटर कैनन, वज्र वाहन व अन्य इंतजाम किए गए थे। पुलिस ने भीड़ से आगे न बढ़ने का आग्रह किया, लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया।

LIVE TV