अश्विन हो गए बागी, अखरने लगा कप्तान कोहली का अटैकिंग रुख!

रविचंद्रन अश्विनपुणे| भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंदर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि पूर्व कप्तान धोनी के बाद अब विराट कोहली की आक्रामक कप्तानी के साथ सही तालमेल बैठना इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे मैचों की श्रृंखला में उनके लिए सबसे जरूरी है|

अश्विन ने ज़्यादातर अपने कैरिएर के वनडे और टी20 धोनी की कप्तानी में खेले हैं लेकिन, पिछले दो सालों में वह टेस्ट क्रिकेट में कोहली के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज़ बन गए हैं| लेकिन, विराट कभी-कभी आक्रामक हो जाते हैं और यही वह बात है जिससे मुझे तालमेल बैठाने की ज़रुरत है|

अश्विन ने कहा अब स्थिति अलग है, ‘पहले जब धोनी की कप्तानी में खेलता था तब मेरे बॉलिंग मार्क और विकेट के पीछे से बातचीत होती थी लेकिन अब विराट शॉर्ट मिड विकेट या शॉर्ट कवर में खड़ें होंगे और वही से हमारी बातचीत होगी’|

अश्विन के मुताबिक, कोहली को रनों की क़ीमत पर विकेट मिलने से कोई परेशानी नहीं रहती, उन्हें अटैक करना अच्छा लगता है,  बीच के ओवरों में रन देकर विकेट लेना भी अच्छा लगता है| धोनी बीच के ओवरों में स्पिनरों पर निर्भर करते थे रनों पर अंकुश लगाने के लिए और विकेट झटकने के लिए|

अश्विन का कहना है धोनी विकेट कीपर हैं और पूर्व कप्तान भी उनके पास बहुत अनुभव है| उनसे राय लेना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा|

भारत की इग्लैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला 15 जनवरी से शुरू हो रही है| इसका पहला मुकाबला पुणे में खेला जाएगा|

LIVE TV