रविंद्र जडेजा का चेंज हो जाएगा बैटिंग ऑर्डर? गौतम गंभीर ने कही यह बड़ी बात

टीम इंडिया का मान बढ़ाने वाले पूर्व तूफानी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट करने की बात कही। बता दें कि जडेजा ने तीसरे वन-डे व पहले T-20 मैच में अपने बल्ले से गेंद का धागा खोल दिया था। साथ ही शानदार खेलते हुए टीम को जीताने के लिए अपना अहम योगदान दिया। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा में चल रहे पहले टी20 मैच में जडेजा ने काफी अच्छी पारी खेली। बता दें कि जडेजा ने सिर्फ 23 गेंदों में 44 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली।

आपको बता दें कि गौतम गंभीर ने ESPNcricinfo के साथ वार्ता के दौरान कहा कि, “मैं उनको नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहता हूं, क्योंकि तब आप केएल राहुल को नंबर चार पर खिला सकते हैं विराट कोहली नंबर तीन पर और जडेजा नंबर पांच पर, पांड्या छह नंबर पर और आपके पास नंबर सात पर एक ऑलराउंडर और होगा। जडेजा की फॉर्म का इस्तेमाल कीजिए। मेरा प्वॉइंट हमेशा एकदम सरल रहा है। अगर आप किसी को नंबर सात पर बल्लेबाजी करवाते हैं तो वह नंबर सात की तरह ही खेलेगा। अगर आप उसको नंबर चार या पांच पर बल्लेबाजी करवाते हो, तो वह उस तरह से बल्लेबाजी करता है और इस तरह हमेशा सबके साथ होता है।”

इसके साथ ही गंभीर ने टीम के लिए क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) और अक्षर पटेल (Axar Patel) को ऑलराउंडर का ऑप्शन बताया। गंभीर ने इन ऑलराउंडर के ऑप्शन को बताते हुए कहा कि, “अगर आप किसी से ओपनिंग करने को कहेंगे तो वह एक ओपनर की तरह सोचेगा। जडेजा के पास काबिलियत है। हम सभी जानते हैं कि उनके पास काबिलियत है, उनके नाम टेस्ट में शतक भी है, हर तरह की कंडिशंस में उन्होंने सफेंद गेंद की क्रिकेट में रन बनाए हैं और तो उनको पांच नंबर पर पुश क्यों नहीं करना चाहिए। देखना चाहिए कि यह कॉम्बिनेशन काम कर रहा है कि नहीं क्योंकि आपके पास एक स्थान खाली हो जाएगा,जहां पर आप छठे गेंदबाज को खिला सकते हैं जो ओवर निकाल देगा। आप एक और लेफ्ट आर्म स्पिनर जैसे क्रुणाल पांड्या या अक्षर पटेल को शामिल कर सकते हैं।”

LIVE TV