योगी राज में बड़ी लापरवाही, विधायक ने किया खुलासा

रिपोर्ट- विशाल सिंह

गोंडा। आयुष्मान भारत योजना में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। कार्ड वितरित करने पहुंचे बीजेपी विधायक प्रेम नारायण पाण्डेय को बेड पर मरीज के बजाय   कुत्ता बैठा मिला और प्रभारी अधीक्षक संग्राम सिंह सीएचसी से  नदारद मिले वही अधीक्षक के साथ ही 23 कर्मी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से अनुपस्थित मिले।

इसी कारण पहले से निर्धारित कार्यक्रम के तहत आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को कार्ड का वितरण नही हो पाया और पहले से ही तय कार्यक्रम की किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नही हो सकी थी।

बात इतनी ही होती तो गनीमत थी लेकिन भ्रष्टाचार के आंकठ में डूबे जिले के स्वास्थ्य विभाग का एक नया करना वहां सामने आया जब विधायक के निरीक्षण में एटेंडेंस रजिस्टर पर दो कर्मचारियों के एडवांस में हस्ताक्षर मिले।

कार्यक्रम न होने पर चालू किए गए अपने इस निरीक्षण में मिली खामियों की तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पांडेय ने शासन में की पूरे मामले की शिकायत की है तो वही सीएमओ ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए है।

इस पूरे मामले में यह भी बता दें कि विधायक प्रेम नरायन ने पहले भी सीएचसी बेलसर के प्रभारी अधीक्षक को सीएचसी से हटाने की संस्तुति की है। भ्रष्टाचार व लापरवाही और संवेदनहीनता से भरे इस मामले पर भाजपा के तरबगंज विधायक प्रेम नरायन पांडेय ने बताया कि सीएचसी बेलसर सीएमओ के निमंत्रण पर मैं आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को कार्ड वितरित करने गया था तो हर कमरे में ताला लगा मिला और इमरजेंसी खुला हुआ था।

ट्रंप ने ‘शटडाउन’ रोकने को सरकारी खर्च विधेयक पर हस्ताक्षर किए

जहां इमरजेंसी बेड पर कुत्ता सो रहा था जिसके बाद मैंने निरीक्षण किया तो हर कमरे में ताला लटका मिला। फिर जो नही मिले उनको अनुपस्थित किया और इसके बारे में सीएमओ को फोन से और लिखित सूचना कार्यवाही के लिए दे दी है।

LIVE TV