पार्टी को मिला ‘योगी ज्ञान’ तो बस्ती में घुली मिठास, अमल होते ही हो जाएगा भाजपा का कद ऊंचा    

योगी आदित्यनाथबस्ती। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बस्ती की जनता के मुंह में मिठास घोलते हुए यहां चीनी मिल खुलवाने का वादा किया। किए गए वादे पर अमल करने के लिए चर्चा जारी है। वहीं सीएम योगी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दायरे में रहने की नसीहत भी दे डाली।

शनिवार को मंडल मुख्यालय पर समीक्षा बैठक करने पहुंचे योगी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अब आपकी केंद्र और राज्य में सरकार हैं, ऐसे में आप सभी को दायरे में रहना होगा।

योगी ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कानून का पालन करे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज होगा। योगी ने कहा कि निकाय चुनाव आ रहे हैं ऐसे में सभी कार्यकर्ता मतदाता पुनिरीक्षण के काम में लगें और इसकी रणनीति बनाएँ।

योगी ने कहा कि सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास का ध्येय लेकर चलें ताकि हमारा प्रदेश उत्तम बन सके।

योगी ने कहा कि लोग स्वच्छता पर भी ध्यान दें और प्रदेश को स्वच्छ बनाए रखने में अपना योगदान दें।

इससे पहले योगी ने बस्ती मंडल के अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों के निर्देश दिए कि राज्य की नीतियां मंडल के सभी लोगों तक प्रभावपूर्ण ढ़ंग से पहुंचे इसके लिए वो कड़ाई से नियमों का पालन करें। इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी को भी निर्देश दिए।

LIVE TV