मैनचेस्टर ने एजाक्स को हराकर जीता यूरोपा लीग खिताब

यूरोपा लीग खिताबस्टॉकहोम। इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब-मैनचेस्टर युनाइटेड ने शानदार प्रदर्शन कर बुधवार रात को खेले गए फाइनल मैच में एजाक्स क्लब को हराकर यूरोपा लीग खिताब जीत लिया। इसके अलावा, अगले सत्र के लिए युनाइटेड क्लब ने यूईएफए चैम्पियंस लीग के ग्रुप-स्तर में प्रवेश हासिल कर लिया है।

स्टॉकहोम के फ्रेंड्स एरीना में खेले गए इस मैच में युनाइटेड ने एजेक्स को 2-0 से मात दी।

इस मैच में युनाइटेड के लिए पॉल पोग्बा (18वें मिनट) और हेनरिक मिखितर्यान (48वें मिनट) ने गोल किए। पोग्बा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

मैच के बाद पोग्बा ने कहा, “इसकी शुरुआत बेहद महत्वपूर्ण थी। हमने काफी पहले गोल स्कोर कर लिया था और उसके बाद हमने दूसरा गोल दागकर मैच पर नियंत्रण हासिल कर लिया।”

युनाइटेड के कोच जोस मोरिन्हो को इस जीत से बेहद खुश देखा गया। उन्होंने एक कोच के तौर पर अपने सभी चार यूरोपा लीग के फाइनल मुकाबले जीते हैं।

युनाइटेड क्लब के मिडफील्डर एंडर हरेरा ने क्लब द्वारा जीती गई यूरोपा लीग ट्रॉफी मैनचेस्टर में हुए आंतकवादी हमले में मारे गए लोगों को समर्पित की।

स्पेन के अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी हरेरा ने कहा कि यह सिर्फ फुटबाल था और दो दिन पहले जो हुआ वह खतरनाक था। उन्होंने कहा, “हम दुनिया में शांति चाहते हैं, जिसमें सभी के लिए सम्मान हो।”

मैनचेस्टर एरीना में आयोजित हुए एरियाना ग्रांडे के कांसर्ट में सोमवार रात को हुए आतंकवादी हमले में 22 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए।

अगले सत्र में यूईएफए चैम्पियंस लीग के ग्रुप-स्तर में युनाइटेड के अलावा एजेक्स, जुवेंतस, चेल्सी, बायर्न म्यूनिख ने भी प्रवेश हासिल कर लिया है।

LIVE TV