यूपी स्टेट मेडिकल फैकल्टी लखनऊ ने एएनएम कोर्स में आयु सीमा 30 वर्ष से बढ़ाकर कर दी 35 वर्ष

यूपी स्टेट मेडिकल फैकल्टी लखनऊ ने एएनएम कोर्स में आयु सीमा 30 वर्ष से बढ़ाकर 35 वर्ष कर दी है। पूर्व में यह सीमा 30 वर्ष थी। इस वजह से बहुत सारी लड़कियां कोर्स करने से वंचित रह जाती थी। आने वाले दिनों में नर्सों की आवश्यकता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेश में एएनएम की अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है। जबकि यूपी में यह 30 वर्ष थी। इस साल से 17 वर्ष से 35 वर्ष के बीच के अभ्यर्थी प्रवेश ले सकेंगे।

आनलाइन पंजीयन खुला

स्टेट मेडिकल फैकल्टी ने नर्सिंग और पैरामेडिकल कोर्स में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों के पंजीयन के लिए वेबसाइट खोल दिया है। सभी कालेजों को इसकी सूचना दी गई है। अभ्यर्थी 31 दिसंबर तक आनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। इसके बाद प्रवेश लेने वाले छात्रों को कालेज के प्राचार्य सत्यापित कर विलंब शुल्क के साथ 20 जनवरी तक भेज सकते हैं।

LIVE TV