यूपी में निजी स्कूल नहीं बढ़ा सकेंगे फीस, योगी सरकार ने लगाई रोक

यूपी में कोरोना संकट को देखते हुए योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत अब प्रदेश के सभी निजी विद्यालय शैक्षणिक सत्र 2021-22 में फीस नहीं बढ़ा सकेंगे। बता दें कि कोरोना महामारी के चलते लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। ऐसे में अभिभावकों को राहत देने के लिए सरकार ने फीस वृद्धि पर रोक लगाने का निर्णय किया है। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में संचालित सभी बोर्डों से संबद्ध हर स्कूल पर यह आदेश लागू होगा।

उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि विद्यालय बंद रहने पर परिवहन शुल्क नहीं देना होगा। साथ ही तीन महीने की अग्रिम फीस देने में दिक्कत होने पर अभिभावक मासिक फीस दे सकेंगे। जिन विद्यालयों ने शुल्क वृद्धि कर अभिभावकों से फीस वसूली है उसे आगामी महीनों में समायोजित करना होगा। 

इसी के साथ ही विद्यालय शैक्षणिक सत्र 2021-22 में पिछले वर्ष की भांति उसी शुल्क संरचना के हिसाब से शुल्क ले सकेंगे जो वर्ष 2019-20 में लागू की गई थी। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को तीन महीने की अग्रिम फीस देने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। 

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि विद्यालयों में भौतिक रूप से कक्षाओं का संचालन नहीं हो रहा है। केवल ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है। उन्होंने कहा कि फीस वृद्धि नहीं होने से अभिभावकों पर अतिरिक्त आर्थिक भार नहीं पड़ेगा साथ ही शिक्षकों और कर्मचारियों को नियमित वेतन का भुगतान होता रहेगा। 

LIVE TV