यूपी में कोविड के म्यूटेंट के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीम का गठन

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों का एक पैनल बनाया है जो कोविड वायरस के म्यूटेंट को ध्यान में रखते हुए रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। रिपोर्ट हमें एक-दो दिन में प्राप्त होगी। मृत्यु के मामलों में कुछ बढ़ोतरी हुई है।

उधर मुरादाबाद दौरे पर गए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, मुरादाबाद मंडल में 3 ऑक्सीजन प्लांट पहले से थे, 8 नए स्वीकृत किए गए हैं। PM केयर फंड से प्रदेश के 61 जनपदों के लिए ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किए गएहैं। मुरादाबाद मंडल में सोमवार से वैक्सीनेशन 18 से अधिक आयु वर्ग के लिए शुरू की जाएगी।

LIVE TV