यूपी में कोरोना का कहर जारी,पिछले 24 घंटों में 41 लोगो की मौत

लखनऊ। यूपी में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है कोरोना मरीजो के आंकड़ो में रोजाना उछाल देखने को मिल रहा जिसके चलते लोगो का जन जीवन अस्त- व्यस्त हो गया है हालत यह है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के चलते 41 और लोगों की मौत हो गई। वहीं, प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2983 नए मामले सामने आए।

यूपी में कोरोना के कहर से अबतक 1817 लोगों की मौत हो चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में संक्रमण के 2,983 नए मामले सामने आए हैं। इनमें लखनऊ में सबसे ज्यादा 611 नए मरीजों का पता लगा है। इसके अलावा कानपुर नगर में 259, प्रयागराज में 130, जौनपुर में 112 और वाराणसी में 109 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक 57,271 संक्रमित लोग पूरी तरह ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं। राज्य में इस वक्त कोरोना ऐक्टिव मरीजों की कुल संख्या 41,222 है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक मौत का आंकड़ा सबसे ज्यादा कानपुर का है यह आठ लोगो का मौत हो गई है इसके अलावा लखनऊ और गोरखपुर में चार-चार, प्रयागराज, मुरादाबाद, सहारनपुर और आजमगढ़ में तीन-तीन, रामपुर और इटावा में दो-दो तथा वाराणसी, अयोध्या, शाहजहांपुर, चंदौली, महाराजगंज, मैनपुरी, गोंडा, लखीमपुर खीरी और अंबेडकर नगर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

LIVE TV