यूपी में अविश्वास प्रस्ताव का सिलसिला लगातार जारी, 62 सदस्यों ने अपनी…

REPORT-ANSHUL JAIN

बदायूं- बदायूं जिले में अविश्वास प्रस्ताव का सिलसिला लगातार जारी है अब बिसौली से सपा के ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ बीजेपी के एक नेता अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए है।

अविश्वास प्रस्ताव में 62 सदस्यों ने अपनी मर्जी से अविश्वास के लिए अपने हस्ताक्षर कर जिलाधिकारी को कॉपी सौंपी है। पूरा मामला रिपोर्ट देखिए।

बदायूं में सपा के खिलाफ अविश्वास का सिलसिला लगातार जारी है। सबसे पहले सपा पार्टी जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चंद्रा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया था, इसके बाद उझानी ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया और अब जिले के बिसौली ब्लाक स्थित सपा के ब्लाक प्रमुख के खिलाफ भाजपा के नेता अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए हैं।

आपको बता दें बीजेपी नेता अमित पाठक सपा के ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आज जिलाधिकारी के समक्ष पहुंचे, जहां 62 बीडीसी मेंबर ने अविश्वास के पक्ष में हस्ताक्षर किए।

इस शर्त के साथ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री को मिली विदेश जाने की अनुमति

जिलाधिकारी कुमार प्रसाद ने बताया कि ब्लॉक में कुल 84 बीडीसी मेंबर है जिनमें से 62 मेंबर ने अपनी स्वेच्छा से अविश्वास के पक्ष में हस्ताक्षर किए हैं। अविश्वास की सूचना प्रमुख सचिव पंचायती राज को भेजी जाएगी इसके बाद वहां से अविश्वास प्रस्ताव पारित होगा और आगे की तिथि या और कार्रवाई वहां से तय होगी।

LIVE TV