यूपी पुलिस कर रही गुंडई का समर्थन, रोमियो का आधा सिर मुंडाकर किया वीडियो वायरल

यूपी पुलिसलखनऊ। उत्तर प्रदेश में सरकार बनते ही सीएम योगी के निर्देश पर मनचलों की धर-पकड़ के लिए एंटी रोमियो टीम का गठन किया गया। लेकिन यूपी के शाहजहाँपुर से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आ रही है। यहां योगी सरकार के निर्देशों के विरूद्ध जाकर पुलिस की जगह पब्लिक ही एंटी रोमियो टीम बन गई और एक युवक को पकड़कर पुलिस के सामने ही उसका मुंडन कर दिया। मौके पर मौजूद एक सिपाही ने इसकी वीडियो क्लिपिंग भी बना डाली। वीडियो वायरल होने पर मचे हंगामे के बाद एसपी ने तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही चौकी इंचार्ज के खिलाफ जांच बैठा दी है।

यह मामला चौक कोतवाली की अजीजगंज चौकी क्षेत्र के साउथ सिटी का है। यहां 22 मार्च को लोगों ने एक युवक को लड़की के साथ टहलते देखा और एंटी रोमियो के तहत उसे पकड़ लिया। उन लोगों ने पुलिस को भी बुला लिया। तीन पुलिस वाले मौके पर पहुंच गए। पब्लिक ने पुलिस की मौजूदगी में इस युवक का सिर घोट दिया।

मौके पर मौजूद सिपाही सुहेल अहमद, लईक अहमद और सोनपाल वहां खडे़ होकर तमाशबीन बने रहे। एक सिपाही ने तो हद पार कर दी और घटना का वीडियो बना लिया। वहीं कुछ लोगों ने इसकी तस्वीरें अपने मोबाइल में भी कैद कर लीं।

सिपाही ने न सिर्फ वीडियो बनाया बल्कि उसे सोशल साइट्स पर अपने परिचितों को भेज भी दिया। फिर यही क्लिप शहर के लोकल व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल हो गई और फोटो भी। पुलिस की मौजूदगी में युवक के मुंडन किए जाने का मामला तूल पकड़ा।

एसपी केबी सिंह ने इसे संज्ञान में लेते हुए सीओ सिटी अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव से जांच कराई। जांच में तीनों सिपाहियों को प्रथम दृष्टतया दोषी पाया गया। अजीजगंज चौकी इंचार्ज गुड्डू सिंह को घटना छिपाने का दोषी पाया गया। सीओ की रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने तीनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है जबकि चौकी इंचार्ज के खिलाफ जांच शुरू करा दी गई है।

LIVE TV