भविष्यवाणी : योगी को बौना साबित कर देगा ये दिग्गज, सीएम से पहले पहुंचेगा ‘दिल्ली’

यूपी के सीएमलखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को लेकर पिछले आठ दिनों से चल रहा घमासान रविवार शाम खत्म हो गया। चारों तरफ केवल यूपी के सीएम को लेकर ही चर्चा हो रही है। वहीं योगी आदित्यनाथ को राज्य की कमान सौंपे जाने से तमाम युवा चेहरों के साथ साथ समाज का निचला और ऊंचा तबका भी खुश है। चुनाव के बाद से ही योगी के चेहरे को लेकर तमाम भविष्यवाणी चल रही थी। लेकिन योगी के अलावा एक और धाकड़ चेहरा है जिसके बारे में भी भविष्यवाणी की गई थी और वह सच भी साबित हुई है।

गौरतलब है कि योगी के साथ साथ राज्य के दो उपमुख्यमंत्री भी चुने गए हैं जिनमें पहला नाम केशव प्रसाद मौर्य और दूसरा दिनेश शर्मा का है। लेकिन हम जिस चेहरे की बात कर रहे हैं वो हैं लखनऊ यूनिवर्सिटी में कॉमर्स के प्रोफेसर दिनेश शर्मा की। शर्मा पिछले दो बार से लखनऊ के मेयर चुने जा चुके हैं।

यूपी के वर्तमान डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने अपना राजनीतिक सफर एबीवीपी के साथ जुड़कर शुरू किया था। लखनऊ के मेयर बनने से पहले शर्मा भाजपा के छात्र संगठन भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष थे। साल दर साल सफलता के पायदान चढ़ने के बाद शर्मा को वर्ष 2014 में भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था और बाद में गुजरात का इंचार्ज भी बनाया गया।

लोकसभा चुनावों में भाजपा को भारी जीत मिलने के बाद भी शर्मा को पार्टी ने एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी। दरअसल चुनावी सफलता के बाद बीजेपी में पूरे भारत में सदस्य बनाने का अभियान शुरू किया गया था जिसमें शर्मा को राष्ट्रीय इंचार्ज बनाया गया था। वहीं यह भी खबरे हैं कि शर्मा मौजूदा बीजेपी आलाकमान के काफी करीबी माने जाते हैं। उन्हीं के न्योते पर पिछले साल पीएम मोदी लखनऊ के ऐशबाग में हुई रामलीला में शरीक हुए थे।

भविष्यवाणी ने बना दिया दिग्गज नेता

यूपी के मौजूदा डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के करीबीयों का कहना है कि शर्मा ने जब अपना राजनीतिक करियर शुरु किया था तो उन्हे एक जाने माने साधु ने आशीर्वाद दिया था कि लालबत्ती आपका पीछा कभी भी नहीं छोड़ेगी। लोगों का कहना है कि शर्मा का राजनीति में ये औहदा शायद उसी आशीर्वाद का ही परिणाम है जिसमें सबसे पहले वह मेयर बन इस लालबत्ती का सुख भोग चुके हैं और अब यूपी के उपमुख्यमंत्री बनकर अपना जलवा कायम रखेंगे। शर्मा की छोटी बहन वंदना शर्मा ने बताया कि वह पार्टी और राजनीति के लिए प्रतिबद्ध हैं और डिप्टी सीएम के पद के काबिल भी हैं।

LIVE TV