यूपी के सीएम का अयोध्या दौरा रद्द, इस वजह से उठाया यह कदम

लखनऊ. अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि के भूमि पूजन की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। जिसके चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार (2 अगस्त,2020) को अयोध्या का दौरा कर राम मंदिर भूमि पूजन की तैयारियों का जायज़ा लेने वाले थे, लेकिन अब खबर आई है कि मुख्यमंत्री ने अपना अयोध्या दौरा रद्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री द्वारा ऐसा कदम इसलिए उठाया गया है कि वह 2 अगस्त को अयोध्या की जगह अब बाढ़ पीड़ितों से मिलने जाएंगे।

आपको बता दें, उत्तर प्रदेश के 12 जिले, जैसे बाराबंकी, अयोध्या, कुशीनगर, गोरखपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, आजमगढ़, गोंडा, संतकबीर नगर, सीतापुर, सिद्धार्थनगर और बलरामपुर के 331 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। गांवों में बाढ़ का पानी भरने के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है और इसके साथ ही लोगों को कई कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ रहा है। बता दें, राहत आयुक्त संजय गोयल के मुताबिक जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं।

LIVE TV