बिना इजाजत बंगाल की सीमा पर पहुंचे यूपी के योगी, आरंभ हुई रैली

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला बोकारो से बन्मुखिया होते पुरुलिया की सीमा में प्रवेश कर चुका है. पुरुलिया में उन्हें जनसभा को संबोधित करना है, जिसकी अनुमति जिला प्रशासन ने नहीं दी है.

योगी

एक बार फिर ममता सरकार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पश्चिम बंगाल में जनसभा की अनुमति नहीं दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पुरुलिया में मंगलवार को जनसभा को संबोधित करनी थी, लेकिन एन वक्त पर जिला प्रशासन ने जनसभा की अनुमति नहीं दी.

हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलिकॉप्टर से बोकारो के लिए रवाना हो गए हैं, दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आज पश्चिम बंगाल के पुरुलिया और बाकुरा में जनसभा को संबोधित करना था. लेकिन सोमवार शाम तक हेलिकॉप्टर के उतरने की परमिशन न मिलने की वजह से बीजेपी ने प्लान बदल दिया. बीजेपी ने सीएम योगी को बोकारों तक हेलिकॉप्टर से पहुंचने और उसके बाद सड़क मार्ग से पुरुलिया जाने का कार्यक्रम बनाया. साथ ही ही बाकुरा की रैली को बीजेपी ने रद्द कर दिया था.
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को पश्चिम बंगाल के रायगंज और बालूरघाट में जनसभा को संबोधित करने वाले थे, लेकिन उनके हेलीकाप्टर को उतरने नहीं दिया गया था. जिसके बाद वे वापस लौट आए थे और फोन से ही रैली को संबोधित करते हुए ममता सरकार परे निशाना साधा था.

ICC World Cup: प्लेयिंग 15 के लिए दो खिलाड़ियों में जंग, बाकी के 13 नाम लगभग पक्के

सीएम योगी को रैली की अनुमति न मिलने पर यूपी बीजेपी मीडिया प्रभारी राकेश त्रिपाठी ने कहा कि ममता सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है. ममता सरकार तानाशाही और गुंडागर्दी पर उतारू हो गई है. कांग्रेस की इंदिरागांधी की तरह ममता बनर्जी भी तानाशाही पर उतारू हैं. उनकी भी तानाशाही ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी. भारत में लोकतंत्र को ख़त्म करने का प्रयास कभी सफल नहीं होगा.
राकेश त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी की रैलियों में जनसैलाब उमड़ता है. वे एक अच्छे वक्ता है जिन्हें सुनने को लोग उमड़ते. रैली में जुटने वाली भीड़ से ममता बनर्जी डर गई हैं. उन्होंने कहा कि ममता अगर यूपी में आती हैं तो उन्हें नहीं रोका जाएगा. बीजेपी कभी भी किसी की रैली को नहीं रोकती.

उधर ममता बनर्जी ने योगी आदित्यनाथ की रैली को लेकर कहा कि वे अपने उत्तर प्रदेश को संभाले. अगर आज वे चुनाव लड़ें तो हार जाएंगे. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी एक के बाद तीन ट्वीट कर हमला बोला. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “राजनीतिक हिंसा में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या करवाने वाली, गरीबों को लूटने वाले भ्रष्टाचारी लोगों के साथ खड़े होने वाली तथा अराजकता की भेंट चढ़े पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बौखला गई हैं.”

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी की शादी, 4 साल के बच्चे की मां हैं सौंदर्या
योगी ने आगे कहा, “पंचायत चुनाव में पश्चिम बंगाल में भारी हिंसा हुई थी. सैकड़ों लोग मारे गए थे लेकिन उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव में कोई हिंसा नहीं हुई. जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आयी है तब से कोई दंगा नहीं हुआ. कोई मॉब लिंचिंग नहीं हुई. कोई राजनीतिक हिंसा में हत्या नहीं हो रही है. मोदी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास की नई यात्रा पर निकल चुका है. इसलिए आप उत्तर प्रदेश की चिंता छोड़िए और बंगाल पर ध्यान दीजिए.”

LIVE TV