यूपी के छोटे-छोटे शहरों में CAB को लेकर विरोध प्रदर्शन, धारा 144 लागू होने के बावजूद…

रिपोर्ट:- अनुज कौशिक

जालौनः भारत सरकार के द्वारा भारतीय नागरिकता एक्ट को पारित किए जाने के बाद अल्पसंख्यक समुदाय में आक्रोश है उसको लेकर के बड़े शहरों के बाद छोटे शहरों में भी प्रदर्शन शुरू हो गया है, जिसका असर आज जालौन के उरई में भी देखने को मिला। जहां पर कांग्रेस, बसपा के नेतृत्व में अल्पसंख्यक समाज के हजारों लोगों ने मिलकर अल्पसंख्यक बहुल इलाके में जमकर प्रदर्शन किया।

सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने पुलिस पीएसी और सभी थानों को फोर्स को बुलाकर तैनात किया था जिससे कोई बड़ी घटना न हो सके। वही धारा 144 लागू होने के बाबजूद यह प्रदर्शन किया गया।

बता दे कि केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा और राज्य सभा में नागरिकता संसोधन बिल को पास कराकर उसे राष्ट्रपति के पास भेज दिया है। इसको लेकर पूरे देश में आग फैली हुई है और अल्पसंख्यक समुदाय के लीग नागरिक संशोधन एक्ट के खिलाफ लगातार प्रश्न करते आ रहे है और लगातार प्रदर्शन भी करते आ रहे है।

एएमयू छात्र-छात्राओं को भेजने के लिए ठहराव न होने पर भी ट्रेनें रुकेंगी : वीसी

यही प्रदर्शन उरई में हुआ और मुस्लिम सुमदाय के लोगों ने बाहर निकलने का प्रयास किया लेकिन प्रशासन ने उनको बैरिकेडिंग कर बाहर नहीं निकलने दिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार ने अल्पसंख्यक समुदाय के द्वारा दिए गए ज्ञापन को लेकर उनकी मांग को राष्ट्रपति तक पहुंचाने की बात कही।

LIVE TV