यूएई के पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, होगा कार्यकाल का आखिरी दौरा

यूएई और भारत खाड़ी देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरा का आयोजन एकबार फिर करने के लिए बातचीत कर रहे है। दरअसल, ये बातचीत अबूधाबी में बने पहले हिंदु मंदिर का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा करने को लेकर की जा रही है।

जल्द की भाजपा पार्टी का मौजूदा कार्यकाल खत्म होन वाला है। इस हिसाब से यदि पीएम मोदी अबू धाबी जाते हैं तो ये उनके मौजूदा कार्यकाल का आखिरी विदेश दौरा होगा।

यूएई के पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन करेंगे PM मोदी

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2018 में अपने दौरे के वक्त इस मंदिर की आधारशिला रखी थी।

जानकारी के लिए बता दे की यूएई में लगभग 26 लाख भारतीय रहते हैं, यानी वहां की आबादी का 30 फीसदी हिस्सा। बताया जा रहा है कि इस मंदिर की फंडिंग प्राइवेट तौर पर की जा रही है।

मंदिर का निर्माण अबू धाबी के प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान द्वारा उपहार में दी गई 55,000 वर्ग मीटर जमीन पर किया गया है।इसके साथ ही यूएई सरकार ने इतनी ही जमीन मंदिर परिसर में पार्किंग सुविधा के निर्माण के लिये दी है।

अगर आपने भी लिया है लोन तो इन बातों का रखें ख़ास ध्यान, अब ईएमआई का भुगतान करने में नहीं होंगे परेशान

इसके ढांचे का निर्माण भारतीय कारीगरों ने हाथों से उकेरा है और यूएई में इकट्ठा किया है। ये मंदिर दिल्ली के अक्षरधाम मिदंर और दूसरा न्यूजर्सी यूएस में निर्माणाधीन एक इमारत के प्रारुप पर आधारित है। 2015 में मोदी ने अबू धाबी का दौरा करने के बाद से भारत-यूएई के संबंधों को एक नए स्तर पर बढ़ाया है।

LIVE TV