आइटीबीपी जवान की गोली से युवक की मौत

युवक की मौतहरिद्वार: सर्वानंद घाट के समीप आइटीबीपी के जवान से एक युवक उलझ गया। इस दौरान छीनाझपटी होने पर एसएलआर से गोली चल गई जो युवक की जांघ में जा लगी। युवक को जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। जिलाधिकारी दीपक रावत ने मामले के मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। डीएम ने जांच अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट से पंद्रह दिन में जांच पूरी कर रिपोर्ट मांगी है। डीएम के अनुसार मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

घटनाक्रम के अनुसार, शनिवार दोपहर दो बजे शहर कोतवाली क्षेत्रतर्गत सर्वानंद घाट पर कमल दास कुटिया के मोड़ पर आइटीबीपी के जवान ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात थे। इस दौरान एक युवक वहां से गुजर रहे कांवड़ियों व यात्रियों से उलझ रहा था। यह देखकर आइटीबीपी जवान नितेश राणा ने उसे हटाने की कोशिश की। इस पर युवक व जवान में हाथापाई हो गई। आरोप है कि युवक ने जवान के कंधे पर टंगी राइफल को छीनने का प्रयास किया।

यूपी विस्फोटक मामला : विधानसभा में तैनात 15 लोगों से हुई पूछताछ

इसका जवान ने विरोध किया तो युवक ने दूसरे छोर से राइफल को पकड़ लिया। छीनाझपटी के दौरान एसएलआर से गोली चल गयी जो सीधे युवक के बाएं पैर में जा लगी। तत्काल 108 की मदद से घायल को जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉ. आरके सिंघल ने आकस्मिक उपचार देने के साथ ही घायल के पैर में टांके लगाए। गोली से युवक का काफी खून बह गया था। इस बीच स्वास्थ्यकर्मियों ने नाम पूछा, जिस पर युवक ने बदहवास हालत में नाम विकास (26) पुत्र किशन निवासी बताया। करीब पौने चार बजे विकास को जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल के लिए रेफर किया गया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी।

यूपी कांग्रेस 9 अगस्त से पकड़ेगी आंदोलन की राह

एसएसपी कृष्णकुमार वीके ने बताया कि आइटीबीपी के जवान से नशे में धुत एक संदिग्ध युवक ने एसएलआर छीनने का प्रयास किया था। बताया जा रहा है कि वह पानीपत हरियाणा का रहने वाला था। जिसकी पुष्टि नहीं हुई है। एसएसपी स्तर के अधिकारी मामले की जांच करेंगे। आतंकी घटना के मद्देनजर भी जांच की जा रही है। उधर, देर शाम डीएम दीपक रावत व एसएसपी ने संयुक्त पत्रकार वार्ता कर कहा कि युवक की पहचान नहीं हो सकी है। उधर, देर रात आइटीबीपी जवान नितेश राणा की तहरीर पर पुलिस ने मृतक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

LIVE TV