अब नहीं होगा वेटिंग और तत्काल टिकट लेेने का झाम, इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

यात्रियों की सुविधालखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर लखनऊ से बांद्रा (मुंबई) और बांद्रा से रामनगर तक जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में थर्ड ऐसी का अतिरिक्त कोच लगाएगा। 

पूर्वोत्तर रेलवे में मुख्य जनसंर्पक अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि रेल प्रशासन यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए जनता की सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनस-रामनगर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस और बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में अस्थायी आधार पर 8 फरों के लिए वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच लगाएगा।

उन्होंने बताया कि इस निर्णय के तहत 19061/19062 बांद्रा टर्मिनस-रामनगर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से 23 फरवरी (गुरुवार) को तथा रामनगर से 24 फरवरी (शुक्रवार) को वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।

इसी प्रकार 19021/19022 बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से 25 फरवरी (शनिवार) को तथा लखनऊ से 27 फरवरी (सोमवार) को वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। संशोधित संरचना के अनुसार, इन गाड़ियों में 19 के स्थान पर 20 कोच लगाए जाएंगे।

LIVE TV