म्यांमार : सैनिकों ने 5 बच्चों समेत 11 को उतारा मौत के घाट, फिर जिंदा जलाया

म्यांमार की सेना की तानाशाही लगातार बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। रिपोर्ट के अनुसार म्यांमार की सेना ने एक बार फिर से कहर बरपाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार म्यांमार की सेना ने 11 ग्रामीणों की गोली मारकर हत्या कर दी है। वहीं सबूत को खत्म करने के लिए शवों को आग के हवाले तक कर दिया। म्यांमार के उत्तर-पश्चिम के सगाइंग क्षेत्र के डॉन ताव गांव में जले हुए शवों की तस्वीरें और वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं।

वीडियो पुरुषों को गोली मारने और जलाने के कुछ ही समय बाद लिया गया। वहीं यह वीडियो कथिततौर पर उस समय जीवित बचे व्यक्ति का बताया जा रहा है। आपको बता दें कि एक फरवरी को तख्तापलट के बाद इस क्षेत्र में सैन्य शासन के विरोधियों द्वारा स्थापित जुंटा की सेना और मिलिशिया केबीच भयंकर लड़ाई को देखा गया है।

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने 11 लोगों की भीषण हत्या की रिपोर्ट पर गहरी चिंता व्यक्त की है। इसी के साथ इस मामले की निंदा करते हुए कहा है कि विश्वसनीय रिपोर्टों से यह संकेत मिलता है कि मारे गए लोगों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं।

LIVE TV