मौमस विभाग के अनुसार अगले कुछ ही घंटों में उत्तराखंड में होगी झमाझम बारिश

प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में अगले 12 घंटों के दौरान ओले गिरने और तेज रफ्तार आंधी चलने का अनुमान है। मौसम विभाग ने मौसम खराब होने की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बुधवार को बादल छाये रहने का अनुमान जताया गया है। इस दौरान कुछ इलाकों में गरज और चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। कई क्षेत्रों में गरज के साथ तेज बौछारें भी पड़ सकती हैं।
मौमस विभाग

पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ इलाकों में ओले गिर सकते हैं। उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत व अल्मोड़ा में ओले गिरने ज्यादा दिखने के आसार हैं। मैदानी इलाकों में 60 से 70 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज आंधी चलने का अनुमान है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि गढ़वाल के कुछ मैदानी इलाकों में अधिकतम 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चल सकती है। खराब मौसम को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है।

बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में हुई बारिश
बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में मंगलवार को दोपहर बाद बारिश हुई। बारिश होने से हेमकुंड साहिब क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जोशीमठ क्षेत्र में भी बारिश होने से स्थानीय लोगों के साथ ही तीर्थयात्रियों को गरमी से राहत मिल गई है। वहीं जिले के निचले क्षेत्रों में शाम तक तेज हवाएं चलीं लेकिन बारिश नहीं हुई।

पहाड़ों में आज ओलावृष्टि की संभावना

हल्द्वानी के पर्वतीय क्षेत्रों में अगले 24 घंटों में ओलावृष्टि हो सकती है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि दक्षिण भारत में आने वाले तूफान और पश्चिमी विक्षोभ के कारण 17 और 18 जून को पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश की संभावना है। प्री मानसून की बारिश 25 जून से शुरू होगी।
नगर में मंगलवार को सुबह से ही चटक धूप खिलने से उमस अधिक रही। दिन चढ़ने के साथ ही उमस और तपिश लोग बेहाल रहे। भीषण गर्मी के चलते दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 39.3 और न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से तीन और न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।
मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 30.7 और न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम तापमान सामान्य से सात और न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। नैनीताल आ अधिकतम पारा 28 और न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस रहा ब्यूरो

बारिश ने दी गर्मी से राहत, तेज हवाओं ने बढ़ाई मुशकिलें

लंबे इंतजार के बाद उत्तरकाशी के नौगांव में मंगलवार को हुई बारिश ने लोगों को तेज गर्मी से राहत दी। वहीं जंगलों की आग भी कुछ बुझी है। हालांकि बारिश के साथ चली तेज हवा के कारण नौगांव में पेड़ व बिजली पोल गिर गया, जिससे कई जगह बिजली गुल हो गई। मंगलवार शाम चार बजे जिले के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई। इससे लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिली। वहीं चिन्यालीसौड़ में हुई बारिश से कई दिनों से सुलग रहे जंगलों की आग भी काफी हद तक बुझ गई, जिससे वन कर्मियों और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को राहत मिली।
हालांकि तेज हवाओं के कारण नौगांव के बर्नीगाड़ क्षेत्र में एक पेड़ उखड़ कर यमुनोत्री हाईवे पर गिर गया, जिससे यहां कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा। कुछ देर बाद पेड़ हटाकर यातायात बहाल कर दिया गया। पेड़ गिरने से बिजली लाइन क्षतिग्रस्त हो गई जिससे बर्नीगाड़ क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। उधर, सोमवार रात को आग में जला पेड़ गिरने से डामटा-नौगांव की बिजली लाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे नौगांव बड़कोट क्षेत्र में रात 12 बजे से मंगलवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। ऊर्जा निगम के एसडीओ गिरिराज ने बताया कि अधिकांश क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुचारु कर दी गई है। हालांकि दो बिजली के पोल क्षतिग्रस्त होने से बर्नीगाड़ बाजार में बिजली आपूर्ति ठप पड़ी है, जिसे जल्द ठीक कर दिया जाएगा।
LIVE TV