नमक बन गया मौत की वजह… जानिए क्या है पूरा मामला

मौत की वजह नमककानपुर। बीती शाम फ़ैली अफवाह के बाद एक महिला की मौत की वजह नमक बन गया। नमक बंद की खबर पाने के बाद यह महिला भी अन्य लोगों की तरह नमक खरीदने घर से निकली थी। नमक न मिलने की वजह से यह महिला रात के अंधेरे में पैदल ही घर से काफी दूर निकल गयी। अंधेरा होने की वजह और नमक खरीदने की चिंता में महिला आगे आने वाले गड्ढे को देख नहीं पायी। एक कदम आगे बढ़ाते ही महिला छह फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। कुछ लोंगों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान ही महिला की मौत हो गयी।

मौत की वजह नमक

कानपुर शहर के बाबूपुरवा कोतवाली इलाके की रहने वाली 52 साल की ममता नमक बंद की खबर सुनकर नमक खरीदने निकल पड़ी।

खबरों के मुताबिक़ ममता की बहू रोशनी का कहना है कि उसकी सास अपने इलाके की सभी दुकानों पर नमक खरीदने के लिए भटकती रही, लेकिन उन्हें नमक नहीं मिला।

रोशनी खुद कई दुकानदारों से नमक के लिए मिन्नतें करती रही लेकिन किसी ने उसे नमक नहीं दिया। नमक नहीं मिला तो उसकी सास घर से आधा किलोमीटर दूर कानपुर के बाकरगंज बाजार गई।

वहां दुकान पहुंचने के पहले ही नगर निगम के 6 फीट गहरे गड्ढे में पाइप लाइन बिछाई जा रही थी। हडबड़ाहट में उसका पैर फिसल गया और वह उसमें गिर गई।

रोशनी ने बताया कि उसकी सास का सिर गड्ढे में पड़ें ईटों से टकरा गया जिसकी वजह से सिर में गंभीर चोट लग गई।

वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बाहर निकाला जब पुलिस वहां पहुंची तो स्थानीय लोगो की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अस्‍पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

LIVE TV