“मौका मिले तो डालो फर्जी वोट”- BJP प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य

बदायूं से लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार संघमित्रा मौर्य का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने समर्थकों को कथित रूप से फर्जी मतदान करने के लिए कह रही हैं.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें संघमित्रा मौर्य एक जनसभा में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करती दिख रही हैं और उनसे कह रही हैं कि जो व्यक्ति मौजूद नहीं है, उसका मतदान चोरी-छुपे कर सकते हैं.

हंसी-ठहाकों के बीच संघमित्रा कह रही हैं, ‘एक भी वोट बचने ना पाए चाहे फर्जी वोट डालना पड़े, वोट जरूर डालना. जो लोग बाहर हैं, यहां पर मौजूद नहीं हैं, उनका वोट बेकार नहीं जाना चाहिए. इतना सब कुछ चलता है चुनावों में.’

बॉलीवुड से अरबाज खान ने किया साउथ इंडस्ट्री का रुख !

मामले पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि फिलहाल उन्हें इस वीडियो की कोई जानकारी नहीं है. हालांकि उन्होंने इस मसले को देखने का भरोसा दिलाया.

बता दें कि संघमित्रा उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी हैं और भाई अशोक मौर्य भी बीजेपी में ही हैं. संघमित्रा मौर्य के पति नवल किशोर शाक्य ने पिछले साल बीजेपी से नाता तोड़कर सपा का दामन थाम लिया था. नवल किशोर मौजूदा समय में सपा में हैं.

संघमित्रा पहले भी विवादित बयान देकर सुर्खियों में आ चुकी हैं. एक बार संघमित्रा ने कहा था कि कोई गुंडागर्दी की कोशिश हुई तो वह स्वयं सबसे बड़ी गुंडी बन जाएंगी. मौर्य का मुकाबला गठबंधन उम्मीदवार और मुलायम परिवार के सदस्य धर्मेंद्र यादव से है.

वहीं, संघमित्रा मौर्य ने 2 अप्रैल को बदायूं लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया था.  उन्होंने अपने हलफनामे में अपने विवाहित होने की बात को छिपाया है. जबकि, उनकी शादी डॉ. नवल किशोर शाक्य से हुई है. लेकिन मौजूदा समय में उनके अपने पति नवल किशोर शाक्य के साथ रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं.

 

LIVE TV