मोदी सरकार पर महबूबा मुफ्ती का वार, बोलीं- सिर्फ हम तानाशाही वाली सरकार से लड़ रहे

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा हमारी पार्टी ही एक अकेली ऐसी पार्टी है जो इस समय तानाशाही वाली दिल्ली की सरकार से लड़ रही है। केंद्र सरकार पीडीपी के कार्यकर्ताओं को लालच देकर तोड़ रही है, जो लालच से भी नहीं मानते उन पर सरकारी एजेंसियों की कार्रवाई कराई जा रही है। 

पूर्व सीएम ने पुलवामा में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ईडी और एनआईए से धमकाकर पार्टी नेताओं को सरकारी क्वार्टरों से निकाला जाता है। उनकी सुरक्षा हटाई जा रही है और उन पर झूठे केस भी दर्ज किए जा रहे हैं। कहा कि वहीद पारा को भी केस में फंसाया गया। लेकिन हमारे कार्यकर्ता पार्टी के साथ हैं। अपनी जगह पर डटे हुए हैं। भाजपा उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। 

आगे उन्होंने कहा कि इस पार्टी का जन्म ही जम्मू-कश्मीर के मुद्दों को सुलझाने के लिए हुआ है। राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक जम्मू-कश्मीर, भारत-पाकिस्तान के बीच शांति का पुल नहीं बन जाता, तब तक उनकी पार्टी इस रास्ते से नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि पीडीपी शुरुआत से ही संघर्ष करने वाली पार्टी रही है। जब तक हम संघर्ष करते हैं, हमें कोई नहीं मिटा सकता।

LIVE TV