केन्‍द्र सरकार के सभी मंत्रालयों को ऑनलाइन करना होगा कामकाज का ब्यौरा

मोदी सरकारनई दिल्‍ली। मोदी सरकार ने कामकाज में पारदर्श‍िता लाने के लिए कवायद शुरू की है। सभी मंत्रालयों को अपने कामों का ब्यौरा हर महीने ऑनलाइन करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए हाल में बाकायदा कैबिनेट सेक्रेटरी ने सभी मंत्रालयों के सचिवों को निर्देश जारी किए।

सभी मंत्रालयों और विभागों को कहा गया है कि वो हर महीने अपनी बड़ी उपलब्धियां, कामकाज को लेकर हुए बड़े डेवलपमेंट्स और महीने के अहम कार्यक्रमों की जानकारी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट्स पर दें। सरकार ने यह कवायद अपने कामकाज में पारदर्श‍िता लाने और सूचनाओं को पब्लिक डोमेन में लाने के लिए शुरू की है।

मोदी सरकार पारदर्शिता को लेकर गंभीर

ऐसा देखा गया है कि कुछ विभाग गवर्नेंस से संबंधित सूचनाएं सार्वजनिक करने से बचते हैं। माना जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा सूचनाएं सार्वजनिक होने से आरटीआई (सूचना के अधिकार) की अर्जियों में भी कमी आएगी। अपने विभागों की सूचनाएं ऑनलाइन करवाने की जिम्मेदारी संबंधित डिपार्टमेंट के सचिवों को दी गई है।

केंद्र ने हाल में सभी मंत्रालयों को अपनी-अपनी वेबसाइट अपडेट करने के लिए कहा था। अलग-अलग विभागों की 920 से ज्यादा वेबसाइट क्वालिटी ऑडिट में फेल हो गई थीं, जिसके बाद सचिवों को कामकाज से संबंधित सूचनाएं वेबसाइट पर अप-टू-डेट करने के लिए कहा गया।

LIVE TV