मोदी के सपने को पूरा करने के लिए BJP ने उठाया ये बड़ा कदम, जनता को फिर…

मोदीनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करने के लिए बीजेपी जुट गई है। सरकार अब स्वच्छ भारत के लिए बड़े कदम उठाने जा रही है। अब लोगों की खुली जगह में थूकने की आदत समस्या बन सकती है। ये आदत आपको काफी नुकसान भी दे सकती है। लोगों की खुले में थूकने के आदत पर लगाम लगाने के लिए सख्त कानून बनाने पर विचार कर रही है।

खबरों के मुताबिक बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने विश्व टीबी दिवस के बहाने थूकने की प्रवृत्ति पर चर्चा की। इस आदत पर रोक लगाने के लिए सख्त कानून की मांग का सदन में उपस्थित सभी दलों के सांसदों ने समर्थन भी किया।

लेखी ने शून्यकाल के दौरान कहा कि एनडीएमसी में थूकने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के कई प्रयास किए, लेकिन स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय बनाने सहित अन्य प्रावधानों का समर्थन करने वाली मीडिया ने इस मामले में उनका साथ नहीं दिया। लेखी ने कहा कि टीबी का वायरस भी थूक के माध्यम से सबसे अधिक फैलता है।

ऐसे में देश के लिए अब तक महामारी बने रहने वाली टीबी के समूल नाश के लिए सार्वजनिक जगहों पर थूकने के खिलाफ सख्त रुख अपनाया जाना जरूरी है।

लेखी ने इस दौरान एड्स सहित कई अन्य बीमारियों से निपटने के मामले में आर्थिक मदद देने वाले नाको सहित कई अन्य एजेंसियों पर भी सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि देश में अब भी टीबी बड़ी समस्या है, मगर इन एजेंसियों का ध्यान इस बीमारी की ओर नहीं है।

LIVE TV