मोदी के लिए किसान हैं खालिस्तानी व पूंजीपति हैं दोस्त? राहुल गांधी ने किया दावा

केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नए कृषि कानूनों (Agricultural Laws) को लेकर किसान लगातार प्रदर्शन (Kisan Protest) कर रहे हैं। वहीं किसानों के समर्थन में कई विपक्षी दल शामिल हैं। साथ ही विपक्ष लगातार किसानों को राहत पहुंचाने की मांग कर रहा है और सरकार को सवालों से बांधे हुए हैं। इसी कड़ी में आज यानी मंगलवार को केंद्र सरकार पर किसानों के लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार पर हमला किया। राहुल ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके लिए किसान खालिस्तानी हैं और पूंजीपति सबसे अच्छे दोस्त हैं।

राहुल ने मोदी सरकार को संबोधित करते हुए खुले शब्दों में अपने ट्वीट के माध्यम से आरोप लगाते हुए कहा कि, “मोदी सरकार के लिए विरोध करने वाले छात्र राष्ट्र विरोधी हैं, चिंतित नागरिक अर्बन नक्सल हैं, प्रवासी मजदूर कोरोना फैलाने वाले हैं, बलात्कार पीड़िता कोई नहीं है और आंदोलनकारी किसान खालिस्तानी हैं। वहीं पूंजीपति उनके सबसे अच्छे दोस्त हैं।”

आपको बता दें कि नए कृषि कानून का विरोध करने के लिए किसानों ने दिल्ली से सटे सभी बॉर्डरों पर प्रदर्शन करने के लिए कब्जा कर लिया है। वहीं किसान पिछले 3 सप्ताह से लगातार विरोध प्रदर्शन में लगे हुए हैं। यदि बात करें किसानों की मांगों के बारे में तो वे केंद्र से इन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की बात कर रहे हैं। लेकिन किसानों की मांग के विपरीत सरकार उन्हें इन कानूनों के फायदे गिनवाने में लगी हुई है जिसके कारण अभी यह मामला सुलझ नहीं पाया है। किसानों ने इन कानूनों को लेकर दावा किया कि इस से न्यूनतम सामर्थय मूल्य (MSP) और मंडी व्यवस्था खत्म हो जाएगी और वे बड़े कॉरपोरेट पर निर्भर हो जाएंगे।

LIVE TV